Team india : सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने आईसीसी रैंकिंग में लगायी विशाल छलांग

Team india :

Team india :  दोहरे शतक से किशन ने लगाई एकदिवसीय रैंकिंग में छलांग

Team india :  दुबई !   भारत के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बंगलादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक जड़कर आईसीसी रैंकिंग में विशाल छलांग लगायी है।

Team india :  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी एकदिवसीय रैंकिंग के अनुसार किशन 578 रेटिंग पॉइंट के साथ 37वें पायदान पर आ गये हैं, जबकि इससे पहले वह शीर्ष 100 बल्लेबाजों में भी शामिल नहीं थे।

Team india :  चोटग्रस्त रोहित शर्मा की जगह तीसरे वनडे के लिये टीम में आये किशन ने 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्कों के साथ 210 रन की विस्फोटक पारी खेली। वह 126 गेंदों में 200 रन का आंकड़ा छूकर सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये।

Team india :  इसी बीच, विराट कोहली ने तीसरे वनडे में बनाये गये शतक की बदौलत वनडे रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल कर लिया है। कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 40 महीने बाद शतक जड़ते हुए 91 गेंदों पर 113 रन बनाये थे। कोहली 707 रेटिंग पॉइंट के साथ दो स्थान उछलकर आठवें पायदान पर आ गये, जबकि कप्तान रोहित शर्मा (705) दो पायदान फिसलकर नौवीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU