‘मोदी की गारंटी’ और वेतन विसंगति को लेकर शिक्षकों ने खोला मोर्चा, 17 जनवरी को जिलास्तरीय आंदोलन और सामूहिक अवकाश

Chhattisgarh Teachers Protest 2026

चारामा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 17 जनवरी 2026 को शिक्षक एक दिवसीय जिलास्तरीय आंदोलन करेंगे। इस संबंध में विकासखंड चारामा के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश पर रहने की लिखित सूचना खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को सौंप दी है।

वेतन विसंगति और क्रमोन्नत वेतनमान मुख्य मांग शिक्षकों ने आवेदन सौंपते हुए कहा कि सरकार ने ‘मोदी की गारंटी’ के तहत सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। उनकी प्रमुख मांगों में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर सभी को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करना और पूर्व सेवा की गणना कर एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों को समस्त लाभ देना शामिल है।

VSK App और TET अनिवार्यता का विरोध आंदोलन के जरिए शिक्षक डिजिटल उपस्थिति के लिए अनिवार्य किए गए ‘VSK App’ का भी कड़ा विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों की मांग है कि निजी मोबाइल में ऐप इंस्टॉलेशन की अनिवार्यता को तुरंत समाप्त किया जाए। इसके साथ ही, शिक्षकों ने टी.ई.टी. (TET) की अनिवार्यता को भी खत्म करने की मांग उठाई है।

ब्लॉक से जिले तक एकजुटता की तैयारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 17 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में एक दिवसीय विशाल आंदोलन आयोजित है। इसी कड़ी में चारामा विकासखंड के समस्त सहायक शिक्षक और समग्र शिक्षक फेडरेशन के सदस्य सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल होंगे। शिक्षकों के इस कड़े रुख से स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित होने की संभावना है। शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार अपने वादे पूरे नहीं करती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *