Teachers Honors Ceremony : 22 सितम्बर को सरायपाली में आयोजित होगा स्व डॉ पद्मा डड़सेना आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह
Teachers Honors Ceremony : सरायपाली ! छत्तीसगढ़ चौहान सेना के तत्वाधान में सरायपाली में 22 सितम्बर को स्व डॉ पद्मा डड़सेना आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव और क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद शामिल होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर महासमुंद आईएएस विनय कुमार लंगेह करेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी सांवत जी और व्यायाम शिक्षिका डॉ शुभ्रा डड़सेना शामिल होंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चौहान सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उदय चौहान ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देना हमारे संगठन के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। इसी कड़ी में बच्चों का भविष्य संवारने वाले शिक्षकों का सम्मान हर साल की भांति इस साल भी किया जाएगा। कार्यक्रम में 100 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
चौहान सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उदय चौहान ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Teachers Honors Ceremony : बता दें कि छत्तीसगढ़ चौहान सेना द्वारा प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत एससी, एसटी के अधिकारों के लिए जागरूक करने का कार्य विगत कई वर्षों से कर रही है।