दुर्ग। पाटन विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोड़पेण्ड्री में पदस्थ शिक्षिका एलबी शारदा क्षत्रीय को अनुशासनहीनता के आरोपों के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसका आदेश संयुक्त संचालक, संभागीय शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा 4 दिसंबर को जारी किया गया।
आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत सरपंच, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष और जनपद क्षेत्र क्रमांक 8 की सदस्य द्वारा शिक्षिका के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें की गई थीं। इनमें समय पर विद्यालय नहीं पहुंचना, निर्धारित अवधि तक अध्यापन कार्य नहीं करना, शालेय स्टाफ के साथ अमर्यादित व्यवहार, वाद-विवाद करना, कर्मचारियों पर गलत आरोप लगाना और छात्राओं को शिक्षकों के खिलाफ उकसाने जैसे आरोप शामिल थे।
इन शिकायतों की जांच जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा कराई गई, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। जांच प्रतिवेदन एवं दस्तावेजों के आधार पर शिक्षिका शारदा क्षत्रीय के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
निलंबन अवधि के दौरान शिक्षिका का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, दुर्ग निर्धारित किया गया है। निलंबन काल में उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।