अमरोहा। हसनपुर क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बाथरूम में लगे गैस गीजर से निकली जहरीली गैस के कारण एक महिला टीचर की मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, राजपूत कॉलोनी निवासी शिवांशी शुक्रवार सुबह नहाने के लिए बाथरूम गई थीं। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं आईं तो परिजनों को चिंता हुई। आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख सभी सन्न रह गए—शिवांशी फर्श पर बेसुध पड़ी थीं।
परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बाथरूम में वेंटिलेशन या खिड़की नहीं होने के कारण गैस जमा हो गई, जिससे दम घुटने की यह घटना हुई।
पड़ोसी बच्चन के मुताबिक, शिवांशी देहरा गांव की रहने वाली थीं और अपनी मां बबीता तथा चाची के साथ रहती थीं। मां बबीता ने बताया कि सुबह नहाने के दौरान यह हादसा हुआ।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पीलीभीत में इसी तरह का मामला सामने आ चुका है, जहां गैस गीजर से गैस रिसाव के चलते एक सरकारी कर्मचारी और उसकी पत्नी की जान चली गई थी। उस घटना में पति-पत्नी बाथरूम में मौजूद थे और गैस भरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने गैस गीजर की सुरक्षा और बाथरूम में उचित वेंटिलेशन की जरूरत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।