Teacher award ceremony प्रतिष्ठित व्यापारी नारायण दास पंजवानी द्वारा किया गया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

Teacher award ceremony

Teacher award ceremony  प्रतिष्ठित व्यापारी नारायण दास पंजवानी द्वारा किया गया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

Teacher award ceremony
Teacher award ceremony

Teacher award ceremony  चारामा। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी नारायण दास पंजवानी संचालक श्रृंगार सदन पंजवानी परिवार एस बी आई लाईफ के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन नगर के सांस्कृतिक भवन कोरर चौक में आयोजन शिक्षक सम्मान समारोह में विकासखंड के 17 सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं जो इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए हैं को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Teacher award ceremony साथ ही शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षकों संकुल समन्वय पत्रकारों एवं मेरिट सूची में छत्तीसगढ़ में टॉप किए युवक को भी सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज मंडावी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक ,अध्यक्षता नरेंद्र यादव सदस्य छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के सदस्य, विशिष्ट अतिथि एसपी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी, रामकमल सुखदेवे खंड स्त्रोत समन्वयक, नारायण दास पंजवानी, टी आर साहू एसबीआई ब्रांच मैनेजर रायपुर, जितेंद्र साहू सीनियर मैनेजर एसबीआई लाइफ,

Teacher award ceremony  श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव एसबीआई लाइफ रायपुर के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए आयोजक नारायण दास पंजवानी ने बताया कि श्रृंगार सदन के द्वारा बीते 4 वर्षों से यह कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है जिसमें हर बार अलग-अलग शिक्षकों को उनके सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाता है।

इस बार सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज मंडावी ने शिक्षकों को इस समाज का मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि शिक्षक की महत्ता क्या है, कितनी है यह बताने की आवश्यकता नहीं है। शिक्षक स्वयं में एक बहुत बड़ा शब्द है हम और आप जिस जगह पर बैठे हैं जिस पद पर बैठे हैं ,यह शुरुआत शिक्षकों से हुई हुई है। शिक्षक ही हमें सही बुरे का ज्ञान देता है शिक्षक हर सम्मान से ऊपर है।

CG Kharora News today नैतिक मूल्यों का समावेश किए बिना वर्तमान शिक्षा अधूरी

शिक्षकों की जितनी महता बताई जाए कम है। संबोधन के बाद इस वर्ष विकासखंड से सेवानिवृत्त हुए 17 शिक्षक जिनमें हलाल खोर कुंजाम ,भानुराम मंडावी ,फागूराम आचला ,रामचरण रंगारे,श्रीमती सुलोचना तिवारी ,मदनलाल उसेंडी, पर्वत राम पोया ,श्रीमती विमला नेताम, पुरन सिंह तेता, कृष्णा राम देवांगन, माखन सिंह जुर्री, भगवत प्रसाद नागराज, राजकुमार पांडे, दिनेश कुमार माझी, गंभीर राम नेताम सहित के के गंजीर प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल करिहा को उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन एवं लगातार 5 वर्षों तक दसवीं बोर्ड परीक्षा में 100% परीक्षा परिणाम दिए जाने पर शासन की ओर से शिक्षक श्री सम्मान 2020-21 से सम्मानित किया गया है जिन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा विकासखंड के सभी 28 संकुल समन्वयक एवं शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व बीई ओ एस पी कोसरे, बीआरसी रामकमल सुखदेवे सहित नगर के पत्रकारों, अक्षय शर्मा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चारामा के द्वारा 2021-22 में सेकेंडरी बोर्ड में टॉप टेन स्थान में पांचवे स्थान प्राप्त किया था और कुमारी महक छाबड़ा ने कक्षा 12वीं में 92.6 अंक प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान बनाया था को भी सम्मानित किया गया, वही कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों को पंजवानी परिवार के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम को सफल आयोजन बनाने में पंजवानी परिवार से श्री नारायण दास पंजवानी अजय पंजवानी विजय पंजवानी आयुष पंजवानी सहित अन्य का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU