Teacher Accident: शिक्षक की गई जान: बाइक से आने के दौरान मवेशी से टकराई बाइक, इलाज के दौरान हुआ निधन

  • Teacher Accident: अंबागढ़ चौकी: सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक का नाम लंकेश भंडारी है, जो मोहला-मानपुर जिले के रहने वाले थे। शिक्षक लंकेश भंडारी की बाइक सड़क पर बैठे मवेशियों की टकरा गई। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहांअस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Teacher Accident: मामला अंबागढ़ चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक अंबागढ़ चौकी विकासखंड के परसाटोला हाईस्कूल में पदस्थ व्याख्याता लंकेश भंडारी अपने पैतृक गांव डोंगरगांव कुल्हाड़ी से देर शाम घर लौट रहे थे। इसी दौरान मेरेगांव पानीटंकी के पास राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे पर आवारा मवेशी बैठे हुए थे। जिससे टकरा गए।गंभीर हालात में शिक्षक को पार्षद सुरेश नेताम और अन्य लोगों ने पिकअप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ चौकी ले गए, जहां नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर कर दिया गया।

सुबह 4 बजे बेहतर इलाज के लिए परिजन रायपुर के डीके. एस अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दें कि आए दिन मवेशी की वजह से सड़क हादसे हो रहे है। सरकार ने कई बार निर्देश भी दिए है, बावजूद मवेशी सड़क से नहीं हट रहे। उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया था कि सड़क पर मवेशियों के इकट्ठे होने और मवेशियों के कारण किसी भी तरह से सड़क हादसा होने पर ग्राम पंचायत के सचिव, नगर पंचायत और नगर निगम के आला अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी। बावजूद इसके आवारा पशु सड़कों पर बैठे नजर आ रहे हैं। अब एक घटना ने फिर से एक जान ले ली।

 

Related News

Related News