TB Free India Campaign : टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विधायक मंडावी ने लिया टीबी मरीजों को गोद

TB Free India Campaign :

TB Free India Campaign : टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विधायक मंडावी ने लिया टीबी मरीजों को गोद

 

TB Free India Campaign चारामा ! टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 22 अगस्त को विधायक मंडावी विधानसभा भानुप्रतापपुर के द्वारा विकास खंड चारामा के 05 टीबी मरीज को गोद लिया गया और 06 माह उसके आवश्यक पोषण सहायता हेतु पोषण आहार किट का वितरण किया गया ।

गौरतलब है कि इस समय पूरे देश भर में टीबी मुक्त भारत अभियान चल रहा है जिसके तहत 2025 तक देश भर में टीबी रोक का उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है।

पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना

निश्चय मित्र योजना टीबी से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है। इस योजना के तहत कोई भी स्वयं-सेवी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन, राजनीतिक दल या कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकेगा। जिससे वह इलाज में उसकी मदद करा सके और उसके लिए 06 माह तक पौष्टिक आहार की व्यवस्था करा सके।

जन-आंदोलन बनाकर आमजन को किया जा रहा है जागरूक

 

विधायकने जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी संगठनों, एनजीओ ,व्यापारी वर्ग, कारपर्पोरेट वर्ग, अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग को अपील किया है कि
इस अभियान को जन-आंदोलन बनाकर आमजन को बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है।

इसका इलाज आसान और निशुल्क है। लोगों को यह भी बताना होगा कि टीबी के कीटाणु हर व्यक्ति के शरीर में मौजूद होते हैं। लेकिन जब रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है तो व्यक्ति में यह रोग दिखता है। इलाज से इस बीमारी से जरूर छुटकारा मिल सकता है। ये सभी बातें लोगों तक पहुंचने के बाद ही टीबी से प्रभावित लोग इलाज की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Shree Foundation Trust : श्री फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा प्रतीक्षालय भवन के लिए किया गया भूमि पूजन किया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अविनाश खरे, कांकेर ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त करने हेतु निश्चय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेकर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें । अधिकारी जानकारी के लिय जिला क्षय अधिकारी कांकेर से सम्पर्क करें।कोई भी व्यक्ति टी वी जैसी बीमारी को छुपाए नहीं।उसका समय पर इलाज प्रारंभ करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU