Sawan Jhula Festival : शिव पार्वती विवाह पूजन कर सावन झूला महोत्सव मनाया

Sawan Jhula Festival :

Sawan Jhula Festival शिव पार्वती विवाह पूजन कर सावन झूला महोत्सव मनाया

Sawan Jhula Festival चारामा – छोटे छोटे बच्चें को शिव पार्वती बनाकर विवाह पूजन के बाद ग्राम रतेसरा के महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने सावन झूला महोत्सव मनाकर शिव जी को ग्राम एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि की मंगलकामना की गई माध्यामिक विद्यालय रतेसरा के स्कूली बच्चों ने अपने माताओं को विशेष योजना बनाकर युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा के सहयोग से पूर्ण तैयारी कर आमंत्रित किया।

सभी माताएं प्रफुल्लित होकर शिव मंदिर में छोटे बच्चें को शिव पार्वती रूप में पूजा कर विवाह संपन्न कर सावन झूला का आनंद लिया।सावन झूला महोत्सव में माताओं ने गीत संगीत का आयोजन किया। जहां शिव पार्वती विवाह गीत, जस गीत एवं धार्मिक गीत का गायन ढोलक, ढफली के ताल से किया।

इसी दौरान क्षेत्र के दौड़ा पर निकले भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए, गांव के महिलाओ द्वारा स्वागत किया गया। जहां विधायक द्वारा शिव पार्वती के पूजा अर्चना कर क्षेत्र के मंगल कामना, खुशीहाली का विनती किए। सावन झूला में ग्रामीण महिलाओं के साथ झूला का आनंद भी उठाए।

TB Free India Campaign : टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत विधायक मंडावी ने लिया टीबी मरीजों को गोद

कार्यक्रम में मटका फोड़, आँचलिक नृत्य का अयोजन किया गया। विधायक सावित्री मंडावी ने गांव के महिलाओं एवं स्कूली बच्चों के साथ रेला नृत्य किए।इस अवसर पर गौसेवा आयोग सद्स्य नरेन्द्र यादव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सत्तार खान,सरपंच रुखम सिंह उईके, युवाशक्ति समाज सेवी संस्था अध्यक्ष उत्तम साहू,मोहन कांगे,भगवान सिंह, छबिलाल, घासी राम केमरो, रामप्रसाद,माखन लाल नेताम,प्रधानपाठक सीताराम सलाम, रामेश्वरी तारम,धर्मेन्द्र कुमार साहू, होमन ठाकुर,भामीनी, कविता,श्यामा गोटी, सतरूपा कुंजाम, ममता, राधिका, सुनिता, अनिशा केमरो, पुष्पा स्वेता कुमेटी, सुरजोतीन फुलेश्वरी एवं अधिकांश ग्रामीण मुख्य रूप से शामिल हुए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU