TB and Leprosy 01 दिसम्बर से सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान

TB and Leprosy

TB and Leprosy टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान

TB and Leprosy धमतरी!   राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ खोज अभियान आगामी एक से 21 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। साथ ही सघन टीबी जांच कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. मण्डल ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य अमला द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

TB and Leprosy  उन्होंने कहा तक जिला स्तर के सभी नोडल अधिकारी, सलाहकार व कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण लिया गया। साथ ही इसके लिए संबंधितों को प्रचार प्रसार सामग्री गांव और शहरों में पहुंचाने और पोस्टर, पाम्पलेट, फ्लेक्स का प्रदर्शन और लोगों तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी घर-घर जाकर टीबी रोग से संबंधित लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक खांसी, शाम के समय बुखार आना, रात में पसीना आना, बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द होना, भूख ना लगना, लगातार वजन कम होना इत्यादि की जांच करेंगे। साथ ही कुष्ठ रोग में चमड़ी पर तेलिया-तामिया सी चमक हो, चमड़ी पर दाग, चकत्ते जिसमें सुन्नपन हो, चमड़ी पर खासकर चेहरे पर भौंहें के उपर, ठोड़ी पर या कानों में गठानें, सूजन या मोटापन हो, इत्यादि लक्षण हैं।

TB and Leprosy  संक्रमित व्यक्ति में एक या एक से अधिक लक्षण दिखाई पड़ सकते हैं। डॉ. मंडल ने जिलावासियों से अपील की है कि यदि अपने घर या आसपास उक्त लक्षण के कोई व्यक्ति हो तो स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जानकारी अवश्य दें। साथ ही सर्वे के दौरान स्वास्थ्य कर्मी से यह लक्षण नहीं छुपाएं और जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU