Talent award ceremony : पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह और कॅरियर मार्गदर्शन का आयोजन

Talent award ceremony :

Talent award ceremony : समारोह में सांसद, विधायक और एसपी रहे मौजूद, सम्मान पाकर गदगद नजर आए छात्र-छात्रा

 

Talent award ceremony : सक्ती. जैजैपुर ब्लॉक के घिवरा ग़ांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह और कॅरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े थी. अध्यक्षता जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने की. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सक्ती जिले की एसपी अंकिता शर्मा समेत अन्य अतिथि मौजूद थे.

Related News

यहां वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभावान 15 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. 12वीं विज्ञान संकाय की नंदनी खांडेकर, नंदनी कश्यप, शैलेंद्र कश्यप, 12वीं कला संकाय की प्रियंका पटेल, निशा पटेल, अतुल कुमार, 10वीं के लता कुर्रे, संगीता विश्वकर्मा, दिव्या संवरा और 8वीं की मेघा कश्यप, भारती साहू, संध्या कश्यप और 5वीं की निधि कश्यप, दुर्गेश्वरी कोसले, अभय कुर्रे का सम्मान किया गया. सम्मान मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा.

कॅरियर मार्गदर्शन के दौरान एसपी अंकिता शर्मा ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए सफलता के टिप्स दिए और बच्चों के प्रश्नों का जवाब एसपी ने बहुत ही सरलता से दिया. साथ ही, बच्चों को सेल्फ डिफेंस के बारे में भी एसपी ने बताया.

समारोह में सांसद कमलेश जांगड़े ने बाउंड्रीवाल बनाने का आश्वासन और जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने रंगमंच, साइकिल स्टैंड बनाने और पानी फिल्टर लगाने की घोषणा की, जिसका सभी ने सराहना की. यहां सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू स्मृति प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम से बच्चों को प्रोत्साहन जरूर मिलेगा. इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है. जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से छात्र-छात्राओं को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है.

सम्मान मिलने के बाद छात्र-छात्राओं को बेहतर तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए, ताकि स्कूल, गांव, परिवार और जिले का गौरव बढ़े. जिन्हें सम्मान नहीं मिला है, उन्हें रुचि लेकर पढ़ाई करनी चाहिए. प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम सराहनीय प्रयास है. ऐसे आयोजनों से अच्छा संदेश जाता है. कार्यक्रम को भाजयुमो जिलाध्यक्ष लोकेश शुक्ला ने भी सम्बोधित किया. यहां वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू ने समारोह के उद्देश्यों की जानकारी दी, वहीं कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण डडसेना और आभार प्रदर्शन राजीव लोचन साहू ने किया.

Public problem resolution :  पंचायत रामगढ़ में जनसमस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति

 

Talent award ceremony : इस मौके पर जैजैपुर एबीईओ दीपक गुप्ता, सरपंच दुलौरीन बाई भारद्वाज, सचिव तुलसी पटेल, महाकाल बाबा यादराम मंदिर के संचालक धनीराम साहू, भाजपा नेता संपूर्णानंद मिश्रा, कांग्रेस नेता मनोज गुप्ता, भूपेंद्र कश्यप, डाकेश्वर श्रीवास, शासकीय प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक संगीता कश्यप, हरिशंकर साहू, हरनारायण साहू, बद्री विशाल साहू समेत अन्य शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे.

Related News