सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते समय हम अक्सर कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से हमारी निजी जानकारियां साइबर अपराधियों के हाथ लग जाती हैं। साइबर अपराधी इन जानकारियों के जरिए आपको जाल में फंसा सकते हैं और आपके साथ बड़ा फ्रॉड कर सकते हैं। राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल ने लोगों को इससे बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। साथ ही, लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करते समय कुछ सावधानियां बरतने की सलाह भी दी है।
भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पहले ट्विटर), टेलीग्राम, वाट्सऐप आदि के करोड़ों यूजर्स हैं। साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने पोटेंशियल टारगेट्स का चुनाव करते हैं और फिर उनके साथ वित्तिय फ्रॉड को अंजाम देते हैं। साइबर क्राइम पोर्टल ने बताया कि सोशल मीडिया का यूज करना गलत नहीं है, लेकिन यहां किए जाने वाले हर इंटरैक्शन में यूजर्स को सावधानी बरतनी चाहिए। यूजर्स को ऑनलाइन सोशल लाइफ को भी सुरक्षित करने की जरूरत है।
बरतें ये सावधानियां
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या चैटिंग ऐप्स के जरिए किए जाने वाले हर इंटरैक्शन यानी बातचीत में सावधानी बरतने की जरूरत है। कई बार यूजर्स को यह पता नहीं चलता है कि वो जिनसे बात कर रहे हैं वो कोई जेनुइन पर्सन है या फिर स्कैमर है। ऐसे में इन लोगों को अपनी कोई भी निजी जानकारी देने से बचना चाहिए।
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखने वाले ऐड या विज्ञापन को इग्नोर करना चाहिए। कई बार स्कैमर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए फर्जी विज्ञापन प्रमोट करते हैं। यूजर्स अगर गलती से इन वेबसाइट्स पर चले जाते हैं और अपनी निजी जानकारियां दर्ज कर देते हैं तो साइबर क्रिमिनल्स इसका फायदा उठाकर उनके साथ फ्रॉड कर सकते हैं।
- सोशल मीडिया ऐप्स या प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करते समय मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें ताकि अकाउंट हैक न हो सके। इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को जरूर इनेबल करें। आजकल सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 2FA यानी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑफर करते हैं। ऐसे में कोई भी आपके अकाउंट को बिना आपके परमिशन के ओपन नहीं कर पाएंगे।
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने निजी फोटोग्राफ्स, लोकेशन, पता, मोबाइल नंबर आदि को शेयर करने से बचें। कुछ लोग लाइक्स के चक्कर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी निजी जानकारियां शेयर कर देते हैं, जो बाद में उनके लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं।
- यही नहीं, सोशल मीडिया अकाउंट्स में प्राइवेसी सेटिंग्स को इनेबल कर दें ताकि आपके प्रोफाइल का एक्सेस केवल आपके जानने वालों को ही हो सके। किसी अनजान यूजर को आपके प्रोफाइल पर दर्ज निजी जानकारियां नहीं मिलेंगी और आप सिक्योर रहेंगे।