Tahawwur Rana
मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को बुधवार को भारत लाया जाएगा. भारत लाने के बाद उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हवाले किया जाएगा, जो उससे कड़ी पूछताछ करेगी. राणा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं. दिल्ली और मुंबई की जेलों को उसके लिए तैयार किया जा रहा है, जहां सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडियन नागरिक है और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सदस्य रहा है. उसने 2008 के मुंबई हमले में अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली की मदद की थी. राणा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर हमले की साजिश रचने का आरोप है.