Synthetic milk रिफाइंड तेल से दूध बनाते चेयरमेन ने पकड़ा 2000 लीटर सिंथेटिक दूध का कारोबार

Synthetic milk

Synthetic milk रिफाइंड तेल से दूध बनाते चेयरमेन ने पकड़ा 2000 लीटर सिंथेटिक दूध का कारोबार

Synthetic milk अलवर ! राजस्थान में अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने आज रात को एक गांव में छापा मारकर रिफाइंड तेल से दूध बनाते 2000 लीटर सिंथेटिक दूध पकड़ा।

Synthetic milk  कार्रवाई को देखकर मिलावट करने वाला युवक तो भाग गया और मौके पर ही चेयरमैन के साथ पहुंची डेयरी की टीम ने करीब 2000 लीटर दूध को नष्ट कराया और उसका सैंपल लिया।

सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने यह कार्रवाई बड़े गोपनीय तरीके से की। अपनी निजी गाड़ी को गांव से बाहर खड़ा कर कर आए और 2 किलोमीटर तक सरसों के खेतो में पैदल चल कर यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि डेयरी में मिलावट का दूध आ रहा है और इस सूचना पर आज खेड़ली चंद्रावत गांव के हंडू का बास में पहुंचे।

उन्होंने बताया कि वह पैदल पैदल चलकर वहां पहुंचे तो वहां देखा कि एक युवक रिफाइंड तेल में मिलावट कर ग्लाइंडर से दूध बना रहा था। सरस डेयरी की टीम को देखकर वह युवक भाग गया।

मौके पर पहुंची सरस डेयरी की टीम ने उस दूध का सैंपल लेकर करीब 2000 लीटर दूध मौके पर ही नष्ट कराया। उन्होंने बताया कि जब वहां कार्रवाई की गई तो सरस डेयरी का सचिव राहुल खान भी इसमें दोषी पाया गया है और उसके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU