रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू पैर पसारता जा रहा है। प्रदेश में अब तक 300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं बिलासपुर जिले में एक और महिला मरीज की मौत हो गई है. बिलासपुर में अब स्वाइन फ्लू से 9 लोगों मौत हो चुकी है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग ने नियंत्रण के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है।
स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रभाव को चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिसके लिए टोल फ्री नंबर 104 जारी किया गया है. किसी भी व्यक्ति की तबियत बिगड़ने पर इस नंबर पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मदद के लिए उपस्थित हो जाएंगी. 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है.