राज्य शासन की मंशानुरूप आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चारामा में मेगा पालक-बालक सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक-पालिकाएं उपस्थित रहे, जिनके द्वारा विद्यालय की छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन एवं समग्र विकास के संबंध में अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया।
मेगा पालक-बालक सम्मेलन के दौरान पालकों एवं जनभागीदारी समिति के सदस्यों को अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों एवं शैक्षणिक स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक रणनीतियों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिससे शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में सम्मिलित कराने हेतु किए जाने वाले शैक्षणिक एवं नैतिक प्रयासों से पालकों को अवगत कराया गया तथा उनके सक्रिय सहयोग का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य श्री विष्णु सेन, वरिष्ठ व्याख्याता श्री जी.डी. वाधवानी, श्री सुक्खूराम सिन्हा, मो. अनस रज़ा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
साथ ही संस्था की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती उमा देवी शर्मा, सदस्य श्री भागीराम साहू एवं शाला विकास समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इसी अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल विवाह के विरुद्ध शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी पालक-पालिकाओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, जनभागीदारी समिति के सदस्यों, अध्यक्षा एवं प्राचार्य द्वारा बाल विवाह न करने, न होने देने तथा बाल विवाह की सूचना संबंधित पंचायत एवं शासकीय अधिकारियों को देने की शपथ ली गई।
कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने, बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। यह आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह मुक्त एवं शिक्षित समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रहा।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा में मेगा पालक-बालक सम्मेलन एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

16
Jan