Swarna Bindu Prashan बच्चों में किये जाने वाले 16 मुख्य संस्कारों में से स्वास्थ्य की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण संस्कार है स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार

Swarna Bindu Prashan

उमेश कुमार डहरिया

Swarna Bindu Prashan स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार बच्चों को बनाता है विलक्षण प्रतिभशाली -डॉ. नागेन्द्र शर्मा

Swarna Bindu Prashan कोरबा। बच्चों को विलक्षण प्रतिभाशाली बनाने एवं बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए “बच्चे रहे स्वस्थ” योजनान्तर्गत डॉ. नागेन्द्र शर्मा द्वारा निहारिका कोरबा स्थित अपने चिकित्सालय में 14 नवंबर 2022 सोमवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर अति शुभ पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार शिविर लगाया गया। जिसमें बच्चो को स्वर्ण बिन्दु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया गया।

Swarna Bindu Prashan साथ ही बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्यवर्धक मैदा रहित बिस्किट देकर बाल दिवस की बधाई देते हुये उनके स्वास्थ्य का निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण कर उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बच्चों की आयुनुसार उनके लिए उपयोगी आहार विहार के विषय मे विस्तार से बताते हुए उनके लिए उपयोगी योग प्राणायाम का भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया।

 स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार के बारे में बताते हुए संस्थान के चिकित्सक वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया कि स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार बच्चों में किये जाने वाले 16 मुख्य संस्कारों में से स्वास्थ्य की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण संस्कार है जिसका उल्लेख हमारे आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथ काश्यप संहिता एवं सुश्रुत संहिता में प्रमुखता से है जो प्राचीन समय से चला आ रहा है।

Swarna Bindu Prashan स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार में प्रमुख रूप से शुद्ध स्वर्ण भस्म का प्रयोग होता है , स्वर्ण भस्म शरीर के प्रत्येक कोशिकाओं में प्रवेश कर उनके असंतुलन तथा विकृति को दूर कर शरीर के प्रत्येक अंग की शक्ति और क्षमताओं को वृद्धिकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है ।

 स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार में डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा लायन शांता मडावे, संजय कुर्मवंशी, अश्विनी बुनकर, नेत्रनंदन साहू, कमल धारिया, चक्रपाणि पांडे, मनीष कौशिक, लखन चंद्रा, राजेश प्रजापति, सिद्धराम शाहनी, रोशन कुंजल, राकेश इस्पात एवं शिव औषधालय की संचालिका प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU