Swami Atmanand : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चर्रा व गोकुलपुर में कलेक्टर ने किया दौरा, दिए जरूरी निर्देश

Swami Atmanand : जेएनव्ही कुरूद की बैठक में हुए शामिल


Swami Atmanand धमतरी !  कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज कुरूद के ग्राम चर्रा और शहर के गोकुलपुर वार्ड में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद में विद्यालय प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लेकर विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

Swami Atmanand निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सम्पूर्ण विद्यालय परिसर का मुआयना कर राज्य शासन की मंशानुसार स्कूलों को बेहतर और उत्कृष्ट बनाने की दिशा में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर एल्मा आज सुबह 11.00 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे, जहां पर आयोजित विद्यालय प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक में सम्मिलित हुए और विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।

Swami Atmanand संस्था के प्राचार्य ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की रिपोर्ट प्रस्तुत किया, साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। इस दौरान संस्था के प्राचार्य ने विद्यालय के लिए तीन अध्यापन कक्ष, छात्रा आवास के पास 100 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल, खेल के मैदान समतलीकरण, नाली मरम्मत कार्य एवं छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों के लिए राशन दुकान की दर से चावल उपलब्ध कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने समिति के सभी सदस्यों से चर्चा कर शीघ्र निराकरण का आश्वासन देते हुए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देशित किया !

Swami Atmanand साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं पालक प्रतिनिधियों को भी आवश्यक सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष  तपन चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ब्रजेश बाजपेयी, बी.ई.ओ. कुरूद श्री एफ.एम. कोया सहित विद्यालयीन स्टाफ और पालक प्रतिनिधि मौजूद थे।

तदुपरांत वे समीप के ग्राम चर्रा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गए। उक्त विद्यालय का चयन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के तौर पर किया गया है, जहां आवश्यक संसाधनों एवं आधारभूत संरचनाओं को स्थापित करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनकी पढ़ाई और शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी भी ली। ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय परिसर में शासकीय कृषि महाविद्यालय संचालित हो रहा है।

कलेक्टर के पूछे जाने पर संस्था के डीन ने बताया कि मार्च-2023 तक महाविद्यालय का नवीन भवन तैयार हो जाएगा, जिसके उपरांत नए भवन में कॉलेज को शिफ्ट करा लिया जाएगा। कलेक्टर ने भवन के रिक्त होने के बाद जल्द से जल्द स्कूल के लिए निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप अधोसंरचना तैयार करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी श्री बाजपेयी को दिए। साथ ही इसके लिए प्राक्कलन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता से कराने के लिए कहा।

इसके पश्चात् कलेक्टर स्थानीय गोकुलपुर वार्ड में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पुराने और अनुपयोगी भवनों का डिस्मेंटल कर नए भवन के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता आरईएस को दिए। इसके अलावा उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी भण्डार-क्रय नियम के तहत करके आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संस्था की प्राचार्य को दिए।

इसके दौरान शाला परिसर में चार अतिरिक्त कक्ष निर्माण, गंदे पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण तथा शौचालय की व्यवस्था के लिए संस्था प्रमुख ने मांग की, जिस पर कलेक्टर ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और नगर निगम की मद से कार्य कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU