सुजैन खान ने थाईलैंड में मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ को किया गौरवान्वित..

रायपुर, छत्तीसगढ़ – सुजैन खान, रायपुर की एक प्रतिभाशाली और सुंदर महिला, ने थाईलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।

जे के फाउंडेशन (इंटरनेशनल ) द्वारा आयोजित मॉडल, एक्ट्रेस और ग्रूमर के लाइव प्रतियोगिता में दुनिया भर की सुंदर और प्रतिभाशाली 121 देशों से खूबसूरत मिस एवम मिसेस महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन सुजैन खान की सुंदरता, आत्मविश्वास और प्रतिभा ने उन्हें कुल 3 राउंड के शानदार प्रदर्शन कर इस खिताब की क्राउन विनर विजेता बनाया।

रायपुर की सुजैन खान की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ की जनता और अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है और उनकी इस उपलब्धि को राज्य के लिए गर्व की बात बताया है।

Related News

सुजैन खान की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश और राज्य के लिए गर्व की बात है। सुजैन एक जानी मानी सुपर मॉडल, टीवी एक्ट्रेस के नाम से रायपुर ही नहीं पुरे छत्तीसगढ़ में पिछले 7 वर्षो से काफी मशहूर भी रही हैँ l पूर्व में यह इंश्योरेंस कंपनी की MDRT अवार्ड प्राप्त महिला भी रह चुकी है ।।

इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में नशा ग्रुप के ओनर रणदीप अरोड़ा, एंकर सेलेब्रेटी लकी तरार, मिस थाईलैंड किम शाह और रशियन एक्ट्रेस के साथ-साथ अनेकों सेलिब्रिटी शामिल रही ।।

Related News