हिमांशु/राजधानी हर साल ठण्ड के मौसम दस्तक देते ही चोर गिरोह भी सक्रिय ho जाते है… शहर में कई ऐसे फेरी वाले जिनकी पहचान जाँच पड़ताल भी नहीं होती ऐसे लोग सुबह से देर शाम तक गली मोहल्ले में घूम रहे.. इनके आड़ में चोर बदमाश भी मकानों की रेकी कर रात में वारदात को अंजाम दे रहे हो इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता… वहीँ आज राजधानी रायपुर से लगे रवेली गांव जहाँ सोनकर परिवार के घर में एक बड़ी चोरी की वारदात हो गई।बताया जा रहा घर के दीवान में रखे गए 62 लाख 71 हजार रुपए चोरी हो गया । यह रकम परिवार को एक जमीन के सौदे से प्राप्त हुई थी, जिसमें उन्हें 2 करोड़ 41 लाख रुपए मिले थे। इस चोरी को लेकर एक बड़ी आशंका जताई जा रही है कि यह अपराध किसी परिचित या करीबी व्यक्ति ने अंजाम दिया हो..
इस घटना के बाद मुजगहन थाना इलाके में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिवार का कहना है कि उन्होंने पूरी रकम सुरक्षित स्थान पर रखी थी, लेकिन इसके बाद भी यह बड़ी चोरी हो गई।मुजगहन थाना की पुलिस का कहना है मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को लेकर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का तक हमारी टीम पहुंचकर मामले का जल्द खुलासा करेंगी !