कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत अतिशेष घोषित 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इनमें 29 महिला शिक्षक शामिल हैं। विभाग द्वारा जारी सख्त निर्देशों की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई की गई है।
शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों की समान वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूरी की थी, जिसमें कई शिक्षक अतिशेष श्रेणी में आए थे। इन अतिशेष शिक्षकों को जुलाई 2025 तक नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।
हालांकि पूरे शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बाद भी जनवरी 2026 तक जिले के 39 शिक्षकों ने नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं की। लगातार जारी निर्देशों तथा याद दिलाने के बावजूद इन शिक्षकों द्वारा आदेश की अनुपालना नहीं करने पर शिक्षा विभाग ने गंभीरता से मामला लिया।
जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर ने 38 शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। इस कार्रवाई से जिले के शिक्षक वर्ग में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि यह कदम नियमों की पालना सुनिश्चित करने तथा शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखने के लिए आवश्यक था।