Surguja police latest news : धान चोरी मामले में सरगुजा पुलिस को 24 घंटे के अंदर मिली बड़ी सफलता,देखिये VIDEO

Surguja police latest news :

हिंगोरा सिंह

 

surguja police latest news थाना सीतापुर द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही कर ट्रक ड्राइवर सहित धान खरीददार को किया गया गिरफ्तार

 

 

surguja police latest news अंबिकापुर /सरगुजा !  प्रार्थी राजेंद्र कुमार अग्रवाल आत्मज संतलाल अग्रवाल उम्र 58 वर्ष साकिन राधापुर सीतापुर द्वारा दिनांक 12/08/23 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07/08/23 को प्रार्थी अपने राइस मिल से ट्रक मे धान लोड करवाकर ड्राइवर ज्वाला यादव को तिरुपति राइस मिल जांजगीर चापा जाने के लिए कागजात सहित भेजा था !

जांजगीर राइस मिल मे धान नही पहुंचने की जानकारी प्राप्त होने खोजबीन करने पर पता चला कि ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव ट्रक को घरघोड़ा मे छोड़कर कही चला गया हैं, जो धान मे हेरफर की आशंका होने पर धान का तौल कराने पर 80 क्विंटल धान कम होना पाया गया, प्रार्थी द्वारा ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव पर धान चोरी के सम्बन्ध मे शंका व्यक्त किया गया हैं,प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 189/23 धारा 407, 411 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान जांच विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव आत्मज बबुन्दर यादव उम्र 21 वर्ष साकिन साकिन सलखन बरवाटोली थाना चोपन जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा 80 क्विंटल धान ट्रक से चोरी कर रामकिशोर बेहरा साकिन लैलूंगा रायगढ़ को बेचना बताया, जो आरोपी के निशानदेही पर उक्त धान खरीददार राम किशोर बेहरा आत्मज कासी राम उम्र 47 वर्ष साकिन हीरापुर झरियापारा लैलूंगा रायगढ़ की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी धान खरीददार द्वारा 200 बोरा धान लगभग 80 क्विंटल ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव से 75000/- हजार रुपये मे खरीदना बताया गया,आरोपी के निशानदेही पर कब्जे मे रखे 200 बोरा धान को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया, आरोपियों द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं, आरोपियों के कब्जे से 200 बोरा धान लगभग 80 क्विंटल, धान बिक्री की रकम 60000/- नगद एवं 02 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं।

Surguja Police : अपराधों की रोकथाम एवं तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन, अभिषेक राठौर, एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU