Surguja Police : अपराधों की रोकथाम एवं तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

Surguja Police :

हिंगोरा सिंह

Surguja Police पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा  के पहल पर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे शहर में जारी सघन चेकिंग अभियान

Surguja Police शहर मे न, सैकड़ो किरायदारों सहित 60 संदिग्ध युवको से की गई पूछताछ।

 

Surguja Police :

Surguja Police अंबिकापुर / सरगुजा !  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा शहर की भीतरी कॉलोनियो मे बसे किरायदारो एवं मुसाफिरो की जाँच कर की गई सख्त कार्यवाही। बाहर प्रान्त के निवासी किरायदारों को अपने आवश्यक पहचान पत्र सहित थाना मे मुसाफिरी दर्ज कराने हेतु दिए गए निर्देश।  08 संदिग्ध युवको पर सरगुजा पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही। औचक सघन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध महुआ शराब के 02,02 प्रकरण किये गए दर्ज।

Surguja Police शहर मे अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी आपराधिक तत्वों से शहर की सुरक्षा हेतु आज दिनांक को सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना छेत्रो मे थानावार अलग अलग पुलिस टीम का गठन किया गया था जिसमे राजपत्रित अधिकारियो के देखरेख मे सघन चेकिंग अभियान की कार्यवाही शहर के भीतरी कॉलोनियो एवं रिहायशी छेत्रो मे चलाई गई, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग  के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा के निर्देशन मे संदिग्धो की जांच पड़ताल कर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम मे आज दिनांक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे सरगुजा पुलिस द्वारा तीन अलग अलग टीम बनाकर थानावार सघन चेकिंग की गई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने शहर के सुभाषनगर, भगवानपुर छेत्र मे पुलिस टीम का नेतृत्व कर सघन चेकिंग अभियान चलाया एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण)  अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना कोतवाली के नवागढ़,सत्तीपारा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी के नेतृत्व मे थाना मणीपुर के बंजारी, लक्ष्मीपुर, मठपारा आदि तमाम ऐसे बस्तियों पर जहा बाहर से आकर निवास करने वालो की संख्या बहुतायत मे हैं ऐसे बस्तियों मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया !  किरायदारो से पूछताछ मे दीगर राज्य के निवासियों को सम्बंधित थाने मे मुसाफिरी दर्ज कराने एवं मकान मालिकों को वैध पहचान पत्र लेने पश्चात ही मकान किराये पर देने हेतु समझाईस दिया गया, चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ो किरायदारो से पूछताछ करने पश्चात 60 युवको द्वारा संतोषप्रद जवाब नही देने पर पुलिस टीम द्वारा सम्बंधित थाना लाकर पूछताछ किया गया, बाद वैध पहचान पत्र पेश करने पर 52 युवको को समझाईस देकर छोड़ा गया एवं 08 युवको पर सरगुजा पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं।

Surguja Police  सरगुजा पुलिस के सघन चेकिंग मे सत्तीपारा दीवान तालाब के पास मे एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध गतिविधि करने लगा जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम मेघा राम दास आत्मज ठेपा दास उम्र 42 वर्ष साकिन दीवान तालाब सत्तीपारा का होना बताया!

जिसकी तलाशी लेने पर 280 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया जिस पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, एक अन्य मामले मे दीवान तालाब सत्तीपारा के पास एक संदिग्ध को पकड़ा गया जो पूछताछ मे अपना नाम विजय नामदेव उर्फ बाबू पिता स्व. नकुल नामदेव उम्र 45 वर्ष निवासी सत्तीपारा अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया हैं, मामले के आरोपी के विरुद्ध सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, एवं सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना गांधीनगर मे अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले मे 01 प्रकरण दर्ज किया गया हैं !

जिसमे आरोपियाँ से 02 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया हैं, एवं थाना मणिपुर मे अवैध महुआ शराब बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज किया गया हैं जिसमे आरोपियाँ के कब्जे से 20 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया हैं, मामले मे आरोपियाँ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

Surguja breaking : एशियन न्यूज के खबर का हुआ असर,देखिये VIDEO

सघन चेकिंग अभियान के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनालाअनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण श्री अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल,प्रतीक्षा बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय,अलंगो दास, नवल किशोर दुबे, संजय गुप्ता,आरक्षक ऋषभ सिंह,अतुल शर्मा इदरीश खान शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU