Surguja Police Big News : सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Surguja Police Big News :

हिंगोरा सिंह

 

सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

 

Surguja Police Big News अंबिकापुर /सरगुजा। हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे वही मुखबिर की सूचना पर सरगुजा सरगुजा पुलिस ने 07 आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की है।

थाना सीतापुर ने मामले में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है ।

पुलिस ने आरोपियों से 66700/-रूपये नगद एवं 07 नग मोबाइल एवं 03 नग मोटरसाइकिल जप्त किया है।

Surguja Police Big News मुखबीर से सुचना मिला कि सीतापुर आदर्शनगर का रहने वाला सोनू ऊर्फ रविशंकर गुप्ता जुवारियों को जुआ खेलने हेतु अपने पुराने सुने मकान की सुविधा उपलब्ध कराता हैं,

जिसके ऐवज में जुवारियों से कमीशन मे पैसा लेता है, और खुद भी जुआ खेलता हैं,आज भी जुवारियों को बुलाकर अपने पुराने घर में जुआ खेलवा रहा है कि सुचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा सोनू ऊर्फ रविशंकर गुप्ता के मकान की घेराबंदी कर जुवा खेल रहे 07 आरोपियों को पकड़ा गया हैं।

आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम

(1)अ निगुप्ता पिता स्व. देवकिशन गुप्ता उम्र 50 वर्ष पता सीतापुर कालेज के पास थाना सीतापुर (2)सुरेश कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 32 वर्ष पता भिठुवा थाना सीतापुर

(3) प्रवीन कुमार पिता प्रकाश अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पता सीतापुर कालेज रोड थाना सीतापुर (4)

सोनू गुप्ता ऊर्फ रविशंकर गुप्ता पिता उत्तम गुप्ता उम्र 38 वर्ष पता सीतापुर आदर्शनगर (5)

कुंवर साय पन्ना पिता स्व० बिथलु राम उम्र 42 वर्ष पता सीतापुर उरावपारा थाना सीतापुर

(6) विक्रम सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 33 वर्ष पता सीतापुर बाजारपारा थाना सीतापुर

(7) अशफाक अहमद पिता स्व0 करीमउद्दीन उम्र 54 वर्ष पता आमाटोली सीतापुर का होना बताये मौक़े से पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 66700/- रुपये नगद, 07 नग मोबाइल, एवं 03 नग मोटरसाइकिल बरामद किया गया हैं,

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया,

जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 185/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Rural Engineering Service : ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उप अभियंता को नोटिस

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह,सहायक उप निरीक्षक नोहर साय मिंज, प्रधान आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति, महिला आरक्षक पुष्पा लकड़ा, आरक्षक पंकज दुवांगन, अभिषेक राठौर, रामसय नागेश, शिवलाल सिंह, दिलसुःख लकड़ा, पंकज कुमार सिंह शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU