Baloda Bazar शतप्रतिशत मतदान को लेकर अलग अलग थीम पर सजे मतदान केंद्रों में कल होगा मतदान

Baloda Bazar शतप्रतिशत मतदान को लेकर अलग अलग थीम पर सजे मतदान केंद्रों में कल होगा मतदान

 

Baloda Bazar बलौदाबाजार !  लोकसभा चुनाव को त्योहार के रूप में मनाये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने काफी तैयारी की है और जिले के लगभग 230 मतदान केंद्रों को बहुत ही अच्छे ढंग से और अलग अलग थीम में सजाया गया है वही बैठक से लेकर पानी व ठंडा के साथ ओ आर एस घोल की भी व्यवस्था मतदान केंद्रों पर की गयी है। मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने साथ ही सेल्फी पाइंट बनाया गया है।ताकि लोग मतदान के बाद सेल्फी ले और अपनी यादों को संजोएं।

 

राजस्व मंत्री ने की तारीफ

 

जिले में आयोजित मतदान त्योहार और केंद्र की साज सज्जा देखकर राजस्व मंत्री का काफिला अचानक रूक गया और केंद्र पहुँच गए जहाँ केंद्र को जिस प्रकार घर में शादी होती है तो मंडप बनाया जाता है बारातियों के लिए व्यवस्था की जाती है उसी तरह की गई है मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि रास्ते से गुजर रहा था अचानक रूका बहुत अच्छा लग रहा है कि मतदान केंद्र को हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा की तरह सजाया गया है मै सभी से अपील करूँगा मतदान जरूर करें।

कलेक्टर के एल चौहान ने बताया कि जिले में 1009 मतदान केंद्र है जिसमें 30 संगवारी मतदान केंद्र है अलग अलग थीम मे हमने सजावट किया है सेल्फी पाइंट बनाया है ताकि लोग मतदान करें और सेल्फी ले इसके अलावा हमारी सांस्कृतिक परंपरा, वन्य जीव जंतुओं के धरोहर हमारी खनिज संपदा जैसे थीमो पर काम किया गया है मै सभी से अपील करता हूँ कि मतदान अवश्य करें और दुसरो को प्रेरित करें।

 

Congress leader Rahul Gandhi कुलपतियों और अकादमिक हस्तियों ने ‘ओपन लेटर’ लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मतदान केंद्रों को अलग अलग थीम में सजाने मे जिला कलेक्टर के नेतृत्व में स्वीप प्लान की नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, जिले के पांचो विकासखंड के एसडीएम तहसीलदार जनपद सीईओ के साथ अधिकारी कर्मचारी के साथ ग्राम सचिवों की भुमिका महत्वपूर्ण रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU