Surguja Police : आईजी सरगुजा ने लिए थाना प्रभारियों की वर्चुअल सामीक्षा मीटिंग

Surguja Police :

हिंगोरा सिंह
सरगुजा

Surguja Police आईजी सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा आयोजित की गई रेंज स्तरीय वर्चुअल समीक्षा मीटिंग

 

Surguja Police सरगुजा ! पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग द्वारा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारियों,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों की वर्चुअल सामीक्षा मीटिंग लिए।

मीटिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग द्वारा मुख्य बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई जिसमे माननीय उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय के जवाब दाबा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के सम्बंध में निर्देश दिया गया।

बीट सिस्टम को मजबूत बनाए

 

बीट सिस्टम को प्रभावी क्रियान्वयन हेतु थाना/चौकी क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें जिससे सूचना तंत्र मजबूत हो।

वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी परिपत्रों को समयावधि में निकाल

वरिष्ठ कार्यालय द्वारा प्रेषित शिकायत पत्रों को समय सीमा में निराकरण करे एवं थाना में आये आवेदन पत्रों का निकाल करते हुए शिकायतों का निराकरण करे. थाने में आए आवेदक,शिकायतकर्ता को अनावश्यक परेशानी ना होने दे। एवं वरिष्ठ कार्यालय द्वारा प्रेषित की जाने वाली जानकारियों को संबंध में भी जारी निर्देशों का थाना स्तर अक्षरशः पालन कराना सुनिश्चित करें।

चिटफंड के प्रकरणों में सक्रियता से कार्य करें

 

 

रेंज आईजी ने चिटफंड के प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी तथा शासन की मंशा अनुसार पीड़ितों के रकम वापसी के संबंध में कार्रवाई में तेजी लाने हेतु निर्देश दिए गए।

आईटीएसएसओ के प्रकरणों में 60 दिवस के भीतर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश करने व समय सीमा का कड़ाई से पालन किए जाने हेतु निर्देश दिए।

एनडीपीएस के प्रकरणों में मादक पदार्थों के संग्रहण व नष्टीकरण के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करने सभी को निर्देशित किया गया।

फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई करने हेतु सख्त निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि राज्यों के बाहर चल रहे फरार आरोपियों के धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को और सक्रियता लाने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करे।

साइबर पोर्टल

साइबर पोर्टल में दर्ज प्रकरणो तथा सशक्त ऐप के माध्यम से एंट्री के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया।
थाना/चौकी क्षेत्रों में निरंतर विजिट करें
आगामी चुनाव के मद्देनजर रखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र भ्रमण कर संवेदनशील मतदान केंद्रों के संबंध में अद्यतन जानकारी रखने तथा फोर्स की आवश्यकता तथा ठहरने के स्थान सहित स्ट्रांग रूम सुरक्षा के संबंध में अपने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किए।

महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई

महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों में तत्काल कार्रवाई करने हेतु सख्त निर्देशित किया गया।
हाल के समय में रेंज के जिलों द्वारा सट्टे, आबकारी एवं चोरी के प्रकरणों में की गई कार्रवाई की प्रशंसा रेंज आईजी द्वारा की गई साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में अधिक से अधिक प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रखने हेतु निर्देश दिया गया।

राज्य के बाहर जाने वाली टीम के द्वारा पूर्व अनुमति प्राप्त करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Jagdalpur News : आश्रम – छात्रावासों में सीटों की संख्या में वृद्धि जरूरी : पाणिग्रही

वर्चुअल मीटिंग के दौरान रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी प्रभारी जुड़े रहे एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU