सरगुजा NHM संविदा भर्ती : 134 पदों के लिए 5505 दावेदार, 5 जनवरी तक दर्ज कराएं दावा-आपत्ति

NHM Surguja Contract Recruitment 2026

NHM Surguja Contract Recruitment 2026 : अंबिकापुर। सरगुजा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अब अपने निर्णायक चरण में पहुंच गई है। जिले के 34 विभिन्न श्रेणियों के कुल 134 पदों के लिए एनआईसी (NIC) पोर्टल के माध्यम से कुल 5505 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विभाग ने आवेदनों की प्रारंभिक जांच और सूचीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है, जिसके बाद अब अभ्यर्थियों के लिए दावा-आपत्ति का अवसर दिया गया है।

NHM Surguja Contract Recruitment 2026 : नर्सिंग पदों के लिए भारी होड़, तकनीकी पदों में कम उत्साह
भर्ती के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि नर्सिंग और सामुदायिक स्वास्थ्य से जुड़े पदों के लिए युवाओं में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है।

स्टाफ नर्स (SNCU/NBSU): महज 10 पदों के लिए 1058 आवेदन आए हैं।

CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर): 35 पदों के लिए 900 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।

नर्सिंग ऑफिसर: 7 पदों के लिए 889 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके विपरीत, फिजियोथेरेपिस्ट के 4 पदों के लिए केवल 2 आवेदन ही मिले हैं, जो तकनीकी विशेषज्ञों की कमी को दर्शाता है। वहीं डेंटल सर्जन और डेंटल असिस्टेंट के पदों के लिए भी अभ्यर्थियों ने अच्छी रुचि दिखाई है।

कौशल परीक्षा के लिए ‘1 पद पर 10 अभ्यर्थी’ का फॉर्मूला
चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े मानक तय किए हैं। प्रत्येक पद के विरुद्ध योग्यता के आधार पर केवल शीर्ष 10 पात्र अभ्यर्थियों को ही कौशल परीक्षा (Skill Test) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और कौशल परीक्षा के संयुक्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इस व्यवस्था का उद्देश्य जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सबसे योग्य और अनुभवी मानव संसाधन का चयन करना है।

अनुभव प्रमाण पत्र के लिए सख्त नियम
भर्ती प्रक्रिया में अनुभव को लेकर विभाग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। केवल शासकीय संस्थानों में संबंधित पद पर किया गया कार्य अनुभव ही मान्य होगा। निजी अस्पतालों के अनुभव या बिना मानदेय (निःशुल्क) किए गए कार्यों के अनुभव प्रमाण पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी प्रमाण पत्रों का बारीकी से सत्यापन किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।

कलेक्टर के निर्देश: 5 जनवरी है अंतिम अवसर
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य और दंत चिकित्सा जैसी अनिवार्य सेवाओं से जुड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए। अभ्यर्थी अपनी पात्रता की स्थिति और सूची एनआईसी पोर्टल पर देख सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी पात्रता या अंकों को लेकर कोई शिकायत है, तो वह 05 जनवरी 2026 तक अपनी दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है। निर्धारित समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *