दिपेश रोहिला
Surguja Mart Jashpur : प्रोडक्शन वारंट पर अंबिकापुर जेल से लाया गया,आरोपिया की संपत्ति का परीक्षण कर अटैच कराने की कार्यवाही जारी
आरोपियों के विरूद्ध चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में अप.क्र. 99/2023 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज
Surguja Mart Jashpur : जशपुर । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत दिवस सरगुजा मार्ट के नाम से कुनकुरी के आजाद मोहल्ला में क्षेत्रीय कार्यालय खोलकर क्षेत्र के अनेकों भोले-भाले ग्रामीणों को 41500 /- के सस्ते दर पर बोर खनन के नाम पर अनेकों लोगों से कुल रकम 3,63,000/- रू. नगद एवं फोन पे के माध्यम से बोर खनन के नाम पर डिप्टी डायरेक्टर निशांत तिर्की एवं एरिया मॅनेजर फ्रांसिस पन्ना को दिये है। उनके द्वारा न ही बोर खनन नहीं किया गया और ना ही पैसा वापस किया गया है। ग्रामीणों के साथ बोर खनन के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट पर चौकी दोकड़ा में अपराध अप.क्र. 99/24 धारा 420, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में टीम बनाकर दबिश देकर प्रकरण के आरोपीगण 1- निशांत तिर्की उम्र 40 साल निवासी कुंजारा थाना कुनकुरी एवं 2-फ्रांसिस पन्ना उम्र 30 साल निवासी जुमईकेला चौकी दोकड़ा को दिनांक 25 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कंपनी की डायरेक्टर लता खुंटे उम्र 45 साल निवासी गंगापुरखुर्द अंबिकापुर सरगुजा संभाग के अन्य जिलों में ठगी करने पर अपराध दर्ज होने से पूर्व से जेल में निरूद्ध थी। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को अंबिकापुर जेल से प्रोडक्शन वारंट में लाकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध में सम्मिलित होना बताई है, आरोपिया को दिनांक 27 अगस्त को गिरफ्तार करने के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुनः न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
विदित हो कि सरगुजा मार्ट के माध्यम से ठगी के शिकार हुये 07 नये लोग सामने आये हैं, उनसे प्रत्येक से 31,500 /- कुल रू. 2,20,500 /-(दो लाख बीस हजार पाॅंच सौ) ठगी होने की बात सामने आई है, प्रकरण की विवेचना की जा रही है। महिला आरोपिया के प्रापर्टी का डिटेल लेकर ठगी की गई संपत्ति का आंकलन कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव, स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा, म.आर. रष्मि तिर्की, आर. प्रकाश मिंज की विशेष भूमिका रही।
Vishnu good governance : छत्तीसगढ़ में सुशासन के 8 माह – विष्णु के सुशासन से सँवर रहा है छत्तीसगढ़
Surguja Mart Jashpur : सरगुजा मार्ट कंपनी की मुख्य डायेक्टर सरगना लता खुंटे को प्रोडक्शन वारंट में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध में सम्मिलित होना बताई है, आरोपिया की संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है, तद्नुसार आगामी कार्यवाही की जायेगी–(एसपी जशपुर,शशि मोहन सिंह)