Surguja Mart Company : सरगुजा मार्ट कंपनी खोलकर सस्ते दर पर बोर खनन एवं कृषि उपकरण देने के नाम पर करोड़ों रूपयों की ठगी….आइये देखे VIDEO

Surguja Mart Company :

दिपेश रोहिला

Surguja Mart Company :  सरगुजा मार्ट कंपनी खोलकर सस्ते दर पर बोर खनन एवं कृषि उपकरण देने के नाम पर करोड़ों रूपयों की ठगी करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने में जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सरगुजा मार्ट कंपनी की मुख्य डायेक्टर आरोपिया लता खूंटे उक्त ठगी के मामले में पूर्व से जेल में निरूद्ध, इसके विरूद्ध सरगुजा में अनेकों ठगी के अपराध पूर्व से दर्ज

सरगुजा मार्ट कंपनी की मुख्य डायेक्टर सरगना लता खूंटे के लिये भी लिया गया है प्रोडक्शन वारंट

 

 

Surguja Mart Company :  जशपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया महिला उम्र 49 वर्ष निवासी दोकड़ा थाना क्षेत्र ने दिनांक 22 अगस्त 2024 को चौकी डोकडा मे उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके पास के गांव का रहने वाला फ्रांसिस पन्ना के द्वारा कम पैसो में बोर खोदने का टेंडर मिला है जिसकी डायरेक्टर अंबिकापुर की लता खूंटे है तथा उस कंपनी का ब्रांचऑफिस कुनकुरी आजाद मोहल्ला में है जिसका डिप्टी डायरेक्टर निशांत तिर्की है। तब प्रार्थिया सरगुजा मार्ट कंपनी का एरिया मॅनेजर फ्रांसिस पन्ना की बांतों में आकर दिनांक 7 मई 2022 को अपनी पुत्री के मोबाईल फोन से फोन पे के माध्यम से फ्रांसिस पन्ना के फोन पे नंबर पर 40.000 /- ट्रांसफर कराई तथा फार्म भरने हेतु नगद 1500/- रू. बोर खनन के लिये दी है।

 

उसी दिनांक को गांव की अन्य 02 महिलाओं ने भी बोर खनन हेतु 41500- 41500/- रूपये इन तीनों लोगो से वर्ष 2022 के मई माह में अलग-अलग 41500 रु. कुल रकम 124500 /- (एक लाख चौबीस हजार पांच सौ रूपये मात्र) तथा उनके अलवा भी अन्य अलग-अलग ग्रामवासियो लोढाआम्बा की एक महिला से 41,500/- रू., अनिल बड़ा, हेलारियुस कुजूर से 41,500-41,500, जाॅन तिर्की से 20,000 रू. मधु साय से 11,000 /- निवासी रजौटी एवं विनीत मिंज एवं सुधीर खेस्स से 41,500-41500 रू सभी हितग्रहियो से कुल रकम 3,63,000/- रू. नगद एवं फोन पे के माध्यम से बोर खनन के नाम पर डिप्टी डायरेक्टर निशांत तिर्की एवं एरिया मॅनेजर फ्रांसिस पन्ना को दिये है, जो पैसा लेने के बाद भी आज दिनांक तक फ्रांसिस पन्ना, निशांत तिर्की, सरगुजा मार्ट कंपनी की डायरेक्टर लता खुंटे के द्वारा न तो हितग्राहियो एव प्रार्थिया का बोर खनन नहीं किया गया और ना ही पैसा वापस किया गया जिससे इन तीनो के साथ साथ अन्य गांव के लोगों के साथ बोर खनन के नाम पर धोखाधड़ी किये है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर चैकी दोकड़ा में अपराध अप.क्र. 99/24 धारा 420, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। विवेचना के दौरान टीम को थाना गांधी नगर अंबिकापुर जिला सरगुजा से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना गांधी नगर अंबिकापुर के अप.क्र. 438/24, 442/24, 447/24 धारा 420 भा.द.वि. के प्रकरण में आरोपिया लता खुटे निवासी गंगापुर खुर्द अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) को सरगुजा क्षेत्र के लोगों से बोर खनन एवं जैविक कृषि फार्मिंग हेतु हितग्राहियो से पैसा लेकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है एवं अम्बिकापुर जेल में निरूद्ध है।

 

विवेचना दौरान आरोपी निशांत तिर्की के अंबिकापुर में मौजूद होने की सूचना मुखबीर से मिलने पर उसे अंबिकापुर से अभिरक्षा में लेकर चैकी दोकड़ा लाया गया एवं फ्रांसिस पन्ना को उसके गांव में दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया। उक्त दोनों आरोपियों से घटना के बारे पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरेण्डम कथन में लोगों से बोर खनन के नाम से पैसा उगाही कर फर्जी रशीद देकर धोखाधड़ी करना स्वीकार करते हुए फर्जी बिल बुक व धोखाधड़ी से संबंधित अन्य दस्तावेज पेश किये जिसे जप्त किया गया है। आरोपीगण 1- निशांत तिर्की उम्र 40 साल निवासी कुंजारा थाना कुनकुरी एवं 2-फ्रांसिस पन्ना उम्र 30 साल निवासी जुमईकेला चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 25 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव, स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा, प्र.आर. प्रदीप लकड़ा, आर. श्याम कुमार चौहान, आर. रमेश पैंकरा, आर. उपेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

 

Surguja Mart Company : सरगुजा मार्ट कंपनी खोलकर सस्ते दर पर बोर खनन एवं कृषि उपकरण देने के नाम पर करोड़ों रूपयों की ठगी….आइये देखे VIDEO

Surguja Mart Company :   जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि सरगुजा मार्ट कंपनी की मुख्य डायेक्टर सरगना लता खूंटे है, जो ठगी के मामले में पूर्व से जेल में बंद है, इसके लिये भी प्रोडक्शन वारंट ले लिया गया है। जशपुर जिले के कुनकुरी में इन्होनें ऑफिस खोला था जिसका डिप्टी डायरेक्टर निशांत तिर्की एवं एरिया मैनेजर फ्रांसिस पन्ना था, इन सभी ने मिलकर क्षेत्र के लोगों को सस्ते दर पर बोर खनन के नाम पर ठगी किया गया है।