Surguja Collector : सरगुजा कलेक्टर एवं एसपी ने कुंए में गिरकर डूबने से बच्चियों की मृत्यु की दुखद घटना का लिया जायजा

Surguja Collector :

हिंगोरा सिंह

 

Surguja Collector परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया, आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल आर्थिक सहायता राशि का दिया चेक!

 

 

Surguja Collector अंबिकापुर, सरगुजा। तहसील लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम बकनाकला में तीन बच्चियों की मृत्यु की दुखद घटना पर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने त्वरित संज्ञान लिया और सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के साथ स्वयं घटना स्थल पर अवलोकन के लिए पहुंचे। बकनाकला ग्राम अंतर्गत खेत में बने कुंआ में बच्चियों के गिरकर डूबने की इस घटना का मुआयना करने पहुंचे कलेक्टर ने सीईओ जनपद लुण्ड्रा को कुंआ में तुरंत जगत निर्माण कराने और पुल्ली लगाकर पानी खींचने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में इसे अपनाया जाना चाहिए जिससे इस तरह की घटना दोबारा ना हो। उन्होंने कहा कि परिजनों को खोने के दुख को कम नहीं किया जा सकता किंतु उनकी मदद करने का प्रयास किया जा सकता है।

 

Surguja Collector कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि इस तरह के गहरे कुंए में लाल निशान लगाकर चेतावनी भी प्रदर्शित की जाए और ग्रामीणों सहित स्कूलों में बच्चों को समझाइश भी दी जाए। इस तरह की घटनाओं की रोकथाम हेतु ग्रामीणों की सहभागिता और जागरूकता भी बेहद जरूरी है।

Surguja Press Club : दीपक सराठे बने सरगुजा प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष

 

कलेक्टर एवं एसपी ने स्वयं परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल आर्थिक सहायता हेतु 4-4 लाख रुपए राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत लुण्ड्रा सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU