Chakkajam in Tiranga Chowk : जेल में बंद क़ैदी की इलाज के दौरान मौत,आदिवासियों ने किया तिरंगा चौक में चक्काजाम

Chakkajam in Tiranga Chowk :

Chakkajam in Tiranga Chowk जेल में बंद क़ैदी की इलाज के दौरान मौत,आदिवासियों ने किया तिरंगा चौक में चक्काजाम

 

Chakkajam in Tiranga Chowk : गरियाबंद – जेल में बंद क़ैदी की तबियत ख़राब होने से रायपुर में इलाज के दौरान मौत आदिवासियों ने किया तिरंगा चौक में चक्काजाम सोमवार शाम चार बाजे सर्व आदिवासी समाज के लोगो के द्वारक गरियाबंद नगर के तिरंगा चौक में आदिवासी युवक की मौत हो गई है घटना को ले कर आदिवासी समाज द्वारा एक घंटे से ऊपर गरियाबंद तिरंगा चौक में चक्काजाम किया गया !

Chakkajam in Tiranga Chowk घटना के विषय में मिलीजानकारी के अनुसार गरियाबंद परिक्षेत्र अन्तर्गत झीतरी डूमर ग्रामव निवासी भोजराम धुर्व पिता चामृव ध्रुव के द्वारा वन क्षेत्र में आतिक्रमण किया गया था जिसे ले कार वन विभाग के द्वारा कार्यवाई कर आरोपी भोजराम धुर्व को गरियाबंद जेल दाखिल किया गया था उसी दौरान 28 अगस्त मंगलवार को जेल दाखिल किए और उसके दो दिनों के बाद उसकी तबियत ख़राब हो गई जिसे इलाज के लिए रायपुर ले जाना पड़ा और इलाज के दौरान आज चार सितम्बर को उसकी मौत हो गई !

Surguja Collector : सरगुजा कलेक्टर एवं एसपी ने कुंए में गिरकर डूबने से बच्चियों की मृत्यु की दुखद घटना का लिया जायजा

इस घटना को ले कर समाज और मृतक के परिजनों के द्वारा जेल कर्मचारियों के ऊपर आरोपी के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया , इस घटना को ले कर समाज के लोगो के द्वारा तिरंगा चौक में चक्काजाम करते हुए मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये और एक व्यक्ति को नौकरी देने की माँग की गई है घटना को ले कर पूर्व से ही पुलिस विभाग तिरंगा चौक में तैनात थी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU