मनोज कुमार
Surguja Breaking : सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में हाथियों का कोहराम, रात में मचाया उत्पात, ग्रामीण के घर को तोड़ा…..आइये देखे VIDEO
Surguja Breaking : सरगुजा। सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में हाथियों का कोहराम जारी है। हाथियों के दल ने लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के तेंदू टिकरा में एक ग्रामीण के घर को तोड़ डाला.
तेजराम नामक ग्रामीण अपने घर में था तभी हाथियों का दल आ धमका और घर के लोगों ने रात में भाग कर अपनी जान बचाई है।
11 सदस्यीय हाथियों का दल पिछले कई दिनों से उदयपुर इलाके में विचरण कर रहा है।
वन विभाग के कर्मचारी गजराज वाहन में पूरी रात हाथियों की निगरानी कर रहे है।
वन विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के गांव के लोग जंगल न जाए , जंगल से होकर गुजरने वाली सड़कों पर भी वन विभाग के कर्मचारियों की निगरानी, सड़क में चलने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।
Surguja Breaking : सरगुजा के अलग-अलग इलाकों में पिछले 6 महीने में हाथियों ने 100 से अधिक मकानों को तोड़ दिया है। वन विभाग के द्वारा कइयों को अभी तक मुआवजा की राशि भी नहीं मिल सकी है.