Surguja : ग़ुलामी से मुक्ति मिले हम भारतीयों को हो गए 75 साल, क्या विकास की राह पर लाया जा सका देश को ?

Surguja :

हिंगोरा सिंह
सरगुजा

Surguja 70 सालों से आरक्षण का लाभ ले रहे वोट बैंक के रूप में

Surguja सरगुजा !  सरगुजा संभाग छत्तीसगढ़–शंकरगढ़, कमारी ग्राम पंचायत गांव सिलफिली एक माँ अपने बच्चे को (बागा बांध) लिए भीषण गर्मी में दैनिक मजदूरी करती !

विकास की चाहे जितनी बातें कर लो हमाम में रंग उतर ही जाता है।
तस्वीर की सूरत में भी तो जीवन गुजर ही जाता है ।।

इस वीडियो को देख, लिखी बातों को पढ़, पालक माता पिता के प्रति संवेदना जगाने का एक प्रयास है। की कैसे हमारे माता पिता ने हमको पाल-पोश हमें इस लायक बनाया।

ग़ुलामी से मुक्ति मिले हम भारतीयों को 75 साल हो गए पर आज भी उनको क्या विकास की राह पर लाया जा सका ?

सम्भवतः 70 सालों से आरक्षण का लाभ वे ही परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी (एक परिवार के अधिकतम सदस्य) लेते आ रहे हैं! पर क्या उन परिवारों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है ! जो आज़ादी से अब तक पात्र और वंचित हैं?

इनके अधिकारों को कौन छीन रहा है? वे ही परिवार जो आरक्षण का लाभ लेते आ रहे हैं ? वीडीयो ग्राफी और लेख आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर वरिष्ठ पत्रकार अम्बिकापुर !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU