Surguja : एकलव्य मॉडल स्कूल के छात्रों ने दिया धरना, प्राचार्य के खिलाफ घरेलू काम कराने का आरोप , देखिये Video

Surguja :

गोल्डी गजोरिया

Surguja : एकलव्य मॉडल स्कूल के छात्रों ने दिया धरना। प्राचार्य के खिलाफ घरेलू काम कराने का आरोप 

Surguja : सरगुजा ! एकलव्य मॉडल स्कूल मैनपाट के विद्यार्थियों ने प्राचार्य के खिलाफ घरेलू कामकाज कराने, और मना करने पर टीसी काट कर भगाने की धमकी दिए जाने का आरोप लगा, विद्यार्थियों ने धरना दे जमकर नारेबाजी की। दरअसल निरीक्षण में आए उपायुक्त के सामने बच्चों ने दिया धरना ।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व नंदकुमार साय क्षेत्र में आए हुए थे ।उनके सामने भी बच्चों ने किया था धरना । धरने के बाद जांच में आय उपायुक्त के सामने बच्चों ने फिर से धरने पर बैठ गए वहीं प्राचार्य ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के द्वारा लगाया गया आरोप झूठा और बेबुनियाद है वह मीडिया से बचते हुए नजर आए उनके द्वारा विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने कहा गया था और वे अक्सर बच्चों पर पढ़ाई के लिए दबाव बनाते हैं इधर विद्यार्थियों का आरोप है कि प्रचार के द्वारा उनसे घरेलू कार्य कराया जाता है झाड़ू लगाने दीवारों की पुताई पानी भरने सहित अन्य कार्यों के लिए दबाव बनाया जाता है मना करने पर विद्यालय से भगाने की धमकी दी जाती है। पौधों की सिंचाई करने के लिए कहा जाता है ।

Surguja : हम बता दें मैनपाट एक बहुत ही पिछड़ी और सरगुजा जिले का अंतिम छोर है ,जहां शासन के द्वारा एकलव्य मॉडल स्कूल जैसी योजनाएं संचालित है मगर छात्रों के द्वारा अपने गुरु पर इस प्रकार का आरोप लगाना सोचने का विषय है बहरहाल जांच में आए उपायुक्त के द्वारा प्राचार्य को जमकर लगाई फटकार अब देखना है कि इस पर क्या कार्रवाई की जाती है बहर हाल बच्चों के द्वारा प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैं।

 

बाईट01,,,छात्र

बाईट02,,, छात्र

बाईट03,,, परज्ञान सेठ उपायुक्त रायपुर निरीक्षण करने आये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU