देवतुल्य जनता के मूलभूत सुविधाओ के विस्तार और हक के लिए हमेशा जनता जनार्दन के लिए समर्पित :- सुरेश सिंह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट जिला पंचायत कोरिया का सोनहत प्रथम क्षेत्र क्रमांक 7 रहा जहाँ भाजपा ने पूर्व जनपद अध्यक्ष राम प्रताप मराबी पर भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा था । लेकिन राम प्रताप मराबी, जनता का भरोसा हासिल करने में नाकामयाब साबित हुए वही कॉंग्रेस ने संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह पर भरोसा जताया था जिन पर जनता जनार्दन ने भरोसे का मुहर लगा कर अपने क्षेत्र के विकास के लिए जिले में प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया है। इस जिला पंचायत क्षेत्र में सत्ता दल के प्रत्यासी राम प्रताप मराबी को मतों के भारी अंतर से कांग्रेस प्रत्यासी सुरेश सिंह ने पछाड़ते हुए जीत की शिखर तय कर कांग्रेस का परचम लहरा दिया । जनता का काफी रुझान मतदान से पूर्व ही प्रत्यासी रहे सुरेश सिंह पर ही टिक रही थी जिसे भेदने में भाजपा प्रत्यासी कामयाब नही हो सके और करारी हार का सामना करना पड़ा।

 

सुरेश सिंह का क्षेत्र के युवा वर्ग में अच्छा खासा पकड़ और चहेते नेता माने जाने जाते है। दो बड़े स्थानीय स्तर के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में आमने सामने होने से जिला पंचायत की ये सीट काफी ज्यादा हाई प्रोफाइल मानी जा रही थी । जिसका परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया जो कही न कही विधान सभा हार चुकी कांग्रेस के लिए किसी संजीवनी से कम नही है। जीत के बाद सुरेश सिंह ने कहा कि जनता जनार्दन द्वारा दी गई जीत के आशीर्वाद का एक तिनका भी व्यर्थ नही जाने दूंगा जो जनता ने आशीर्वाद प्यार दुलार मुझे दिया है। मुझ पर अटूट भरोसा दिखाया है उसके लिए मैं जनता का ऋणी हु हर सम्भव मैं जनता की सेवा के लिए 24घंटे खड़ा रहूंगा। जनता की समस्या को अपनी समस्या समझ कर हल करने प्रयास और विकास की नई दिशा की ओर ले जाने अग्रसर रहूंगा । एक बार फिर से मैं जानता का आभार व्यक्त करता हु जो मुझ पर विश्वास कर आशीर्वाद दिया है।

Related News

Related News