Surajpur PM Modi live update : पीएम मोदी का तंज : प्रदेश के मुखिया को बताना चाहिए छत्तीसगढ़ सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बना, छापों में सुबूत के साथ नोटो का ढ़ेर मिला

Surajpur PM Modi live update :

Surajpur PM Modi live update : मोदी ने अंग्रेजी की वकालत करने पर राहुल पर कसा तंज

Surajpur PM Modi live update : सूरजपुर (छत्तीसगढ़) !   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्षेत्रीय भाषाओं और हिन्दी के साथ अंग्रेजी की वकालत करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि देश आजाद हो गया लेकिन इनका अंग्रेजी का भूत नही गया।

Surajpur PM Modi live update :  PM मोदी ने आज यहां एक चुनावी सभा में कहा कि डाक्टर और इंजीनियर बनने के लिए अब अंग्रेजी की जरूरत नही है। मोदी को लोगो की तकलीफ पता है इसलिए गरीब का बच्चा जिस भाषा में डाक्टर और इंजीनियर बनना चाहता है,उसी भाषा में डाक्टर इंजीनियर बनेगा। उन्होने कहा कि जब डाक्टर मरीज से उसकी भाषा में बात कर उसकी बीमारी को जानता है तो फिर डाक्टर बनने के लिए अंग्रेजी क्यो उसके लिए जरूरी है।

उन्होने कहा कि देश में नौ दस करोड़ आदिवासी है लेकिन लम्बे समय तक राज करने वाली कांग्रेस ने कभी उनके बारे में नही सोचा। कांग्रेस के लिए क्योंकि आदिवासियों का कोई वजूद नही था। श्री मोदी ने कहा कि वह गरीबी में जिए है और गरीबी को किताबों में नही पढ़ा है। कांग्रेस केवल गरीबी हटाओं के नारे के साथ वोट लेती रही है। उन्होने गरीबो की चिन्ता की और फिर गरीब कल्याण योजना के तहत पांच वर्ष के लिए मुफ्त राशन योजना को बढ़ाने का निर्णय़ लिया।

Surajpur PM Modi live update :  PM मोदी ने अपनी सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी उन्होने लोगो को गारंटी थी सभी को पूरा किया है,यह मोदी की गारंटी है। उन्होने अय़ोध्या में राम मंदिर के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभू राम का ननिहाल है इस कारण आपको मोदी को बड़ा आर्शीवाद मिलना चाहिए और चुनाव में भरपूर सीटे भाजपा को मिलनी चाहिए।

Surajpur PM Modi live update :  उन्होने कहा कि एक तरफ इस चुनाव में मोदी का गारंटी वाला घोषणा पत्र है तो दूसरी ओर कांग्रेस का झूठ का।कांग्रेस ने पिछले चुनाव में लम्बे चौडे वादे किए और बाद में सभी वर्ग के साथ विश्वासघात किया।महादेव एप के नाम पर घोटाला किया और युवाओं को सट्टेबाजी को ओर ढ़केला। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बना। छापों में सुबूत के साथ नोटो का ढ़ेर मिला है।

PM मोदी ने कहा कि घोटाले के सबसे बड़े आरोपी ने टीवी पर आकर मुख्यमंत्री को पांच सौ करोड़ रूपए रिश्वत देने की बात कहीं है,और आप सुबूत मांग रहे है। ऐसे आरोपो से घिरे व्यक्ति को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर एक दिन भी रहने का हक नही है। उन्होने दावा किया इस आरोप के बाद कांग्रेस के दिग्गजों ने भी उनसे किनारा कर लिया है।

Jagdalpur Election live updates : छत्तीसगढ़ की घुर नक्सल इलाके की 10 सीटों समेत 20 सीटों पर दोपहर दो बजे तक लगभग 50 प्रतिशत मतदान

Surajpur PM Modi live update :  कोई नही बोल रहा है,उन्होने अपने बच्चों की भलाई के लिए कांग्रेस पार्टी को बदनाम कर दिया। उन्होने कहा कि वह गारंटी देते है कि भाजपा के राज्य में सत्ता में आने पर महादेव घोटाले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगी और कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो,लोगो का जीवन बर्बाद करने वालों ऐसे लोगो को जेल जाकर जिन्दगी गुजारनी पड़ेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU