Surajpur Latest News : सरपंच सचिव के मनमानी व भ्रष्टाचार से परेशान ग्रामवासी कर रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
Surajpur Latest News : सुरजपुर ! जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत खैरा में समस्त ग्रामवासी सरपंच सचिव के काले कारनामों की वजह से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर हो गये हैं। ग्राम पंचायत खैरा के ग्राम वासियों का कहना है कि चबूतरा निर्माण, शौचालय निर्माण, सहित नाली निर्माण, और सबसे महत्वपूर्ण पुलिया निर्माण, का कार्य काफी दिनों से अधूरे पड़े हुए हैं।
जिसका पैसा निकाल कर सरपंच सचिव के द्वारा दुरुपयोग कर लिया गया है। और ग्रामीणों का लेबर भुगतान से लेकर कई प्रकार की राशि पंचायत में फंसा हुआ है। जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों के दिया जा चुका है परंतु आज प्रयांत तक कोई कार्यवाही न होने की स्थिति में ग्रामीण अब भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं कई बार उच्च अधिकारीयो को शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों की अब तक सुनवाई नहीं हुई इससे अब ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला जहां अधिकारियों पर भी शंका बनने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने के लिए मन में ठान लिया है जब तक हमारी भुगतान नहीं होती है और मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल हम खत्म नहीं करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन की बहुमूल्य योजनाओं से ग्रामीण वंचित हो रहे हैं।
Surajpur Latest News : जिसका शिकायत जनपद पंचायत ओडगी के समछ ग्रामीणों के द्वारा किया गया था लेकिन उससे भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीणों के इस गंभीर समस्या को शासन प्रशासन के द्वारा किस तरह से निदान किया जाता है