Surajpur Latest News : नरसिंहानंद सरस्वती पर एफआईआर दर्ज करने की मांग, मुस्लिमों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
Surajpur Latest News : सूरजपुर ! पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के विरोध में रविवार को मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठे होकर जयनगर थाने पहुंचे। उन्होंने जयनगर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप स्वामी नरसिंहानंद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
यति नरसिंहानंद सरस्वती पर एफआईआर दर्ज करने की मांग:मुस्लिमों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी का विरोध किया !
पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठे होकर जयनगर थाने पहुंचे। उन्होंने जयनगर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप स्वामी नरसिंहानंद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
मुस्लिम समाज के पदाधिकारी का कहना था कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत के लिए कुर्बानी दी है, उन्होंने शांति और भाई चारे का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि स्वामी नरसिंहानंद ने पहले भी अलग-अलग टिप्पणी की है उन पर एफआईआर भी दर्ज हैं। उन्होंने स्वामी नरसिंहानंद पर नबी-ए-करीम की शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगाया। कहा कि इससे मुस्लिम समाज आहत हुआ है।
Surajpur Latest News : थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर स्वामी नरसिंहानंद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा किसी भी धर्म के खिलाफ में कोई भी अनर्गल टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए