Supreme Court- पेंशन योजना लागू न करने पर पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी

पंजाब में तीन दशक पुरानी पेंशन योजना लागू न रकने पर सुप्रीम कोर्ट  ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह की बेंच ने मुख्य सचिव केएपी सिन्हा से पूछा कि उनके खिलाफ अवमानना की प्रक्रिया क्यों शुरू न की जाए. साथ ही ये भी कहा कि कोर्ट को गुमराह नहीं किया जा सकता.

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव केएपी सिन्हा को अवमानना नोटिस जारी किया. कोर्ट ने यह नोटिस उन्हें राज्य में तीन दशक पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को लेकर भेजा गया है.

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि हाईकोर्ट को बार-बार दिए गए आश्वासन के बावजूद राज्य सरकार ने आदेश का अनुपालन नहीं किया है. बेंच ने कहा कि, इसलिए हम पंजाब के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे यह बताने को कह रहे हैं कि क्यों न उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना अधिनियम, 1971 (दीवानी और आपराधिक दोनों) के तहत कार्रवाई शुरू की जाए.

कोर्ट ने कहा कि अगर अधिकारी को लगता है कि कोई दूसरा अधिकारी दोषी है, तो वह हलफनामा दायर करने के लिए स्वतंत्र हैं, जिसमें वह जिम्मेदार अधिकारियों के नाम या अन्य विवरण दें, जिससे कोर्ट कार्रवाई शुरू की जा सके. अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी.

Related News