मुंबई, 13 जुलाई 2025: जेम्स गन की नई फिल्म ‘सुपरमैन’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। डेविड कोरेंसवेट अभिनीत इस डीसी यूनिवर्स फिल्म ने दूसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई करके अपना दबदबा कायम किया है। फिल्म ने अब तक सभी भाषाओं में 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और हॉलीवुड की हालिया रिलीज ‘एफ1’ व ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ को पीछे छोड़ दिया है।

सुपर मैन के साथ साथ उसके पालतु कुत्ते क्रिप्टो ने भी दर्शको को बहुत लुभाया. क्रिप्टो ने न केवल वफादारी दिखाई बल्कि अपने मालिक सुपरमैन और दुनिया के लोगो की भी मदद की.

मुख्य बिंदु:
- बॉक्स ऑफिस पर धूम
- शनिवार को 32.50% अंग्रेजी स्क्रीनिंग ऑक्यूपेंसी के साथ दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
- राजकुमार राव की ‘मालिक’, ब्रैड पिट की ‘एफ1’ और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ के बीच कड़ी टक्कर के बावजूद शानदार प्रदर्शन।
- ग्लोबल परफॉर्मेंस
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 21 करोड़ डॉलर की कमाई का अनुमान।
- भारत में डोमेस्टिक बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स, हालांकि कुछ अंतर्राष्ट्रीय मार्केट्स में मिला-जुला रुख।
- बॉलीवुड फिल्मों से तुलना
- ‘मालिक’ ने 3 दिन में 9.61 करोड़ कमाए, जबकि ‘सुपरमैन’ ने 2 दिन में ही 19 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।
क्यों खास है यह फिल्म?
- जेम्स गन और पीटर सफ्रान की डायरेक्शन में बनी यह फिल्म डीसी यूनिवर्स की नई शुरुआत मानी जा रही है।
- डेविड कोरेंसवेट के सुपरहीरो अवतार को दर्शकों ने खूब सराहा।
#SupermanMovie #BoxOffice #JamesGunn #DavidCorenswet #DCUniverse