Superintendent of Police Surguja : कावड़ यात्रा के व्यापक सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कावरिया सेवा संघ की ली गई बैठक

Superintendent of Police Surguja :

हिंगोरा सिंह
Superintendent of Police Surguja बीते शाम इसी क्रम मे पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने स्वयं कावड़ यात्रा रूट एवं कैलाश गुफा का किया निरीक्षण।

 

Superintendent of Police Surguja अंबिकापुर सरगुजा !  आगामी कावड़ यात्रा के सुरक्षा के मद्देनजर बीते शाम पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा कावड़ यात्रा से पूर्व जिले मे कावड़ यात्रा के दौरान प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं कावड़ यात्रा के रूट के निर्बाध संचालन एवं किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने हेतु कावड़ यात्रा के रूट एवं कैलाश गुफा की व्यवस्था देखकर रूट मे पड़ने वाले थाने एवं चौकी को आवश्यक कार्यवाही कर सुगम कावड़ यात्रा की व्यवस्था बनाये रखने हेतु रूट निरीक्षण किया गया।
रूट निरीक्षण से पूर्व पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कावरिया सेवा संघ की बैठक लेकर कावड़ यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे मे अवगत हुए एवं कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर कावरिया सेवा संघ से चर्चा करते हुए सभी आवश्यक सुझाव पर तत्काल सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, इस दौरान दिनांक 13,14 एवं दिनांक 15 को भारी संख्या मे जिले के आमनागरिक रात से ही कावड़ यात्रा के लिए शंकरघाट से जल लेकर लुचकी घाट होते हुए चंद्रा रघुनाथपुर एवं बतौली तक पैदल यात्रा करते हैं बतौली थाना छेत्र मे कावड़ियों के रुकने की व्यवस्था, आवश्यक उपचार की व्यवस्था, एवं सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, बतौली के बाद कावड़ यात्रा जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत कैलाश गुफा जाकर जल चढ़ाने पश्चात कावड़ यात्रा के संपन्न होने की जानकारी भी दी गई।
 इस दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ट्रैफिक डीएसपी कामता सिंह दीवान एवं यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको को कावड़ यात्रा रूट मे भारी वाहनो के रूट को डाइवर्ट करने एवं किसी आकास्मात दुर्घटना को रोकने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए है, रूट के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कावड़ यात्रा के दौरान चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु भी निर्देशित किया गया हैं।
Bemetara Collector : जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, माधो व मनोहर को मिला नया ऋण पुस्तिका
बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अनिल जायसवाल एवं कावरिया सेवा संघ के सदस्य एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU