Superintendent of Police Sakti : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रतिबंधित नशीला पदार्थ के विरुद्ध लगातार एक सप्ताह के भीतर तीसरी कार्यवाही…. देखे VIDEO

Superintendent of Police Sakti :

Superintendent of Police Sakti :  सक्ती पुलिस और सायबर टीम की नशे के विरूद्ध अभियान के तहत संयुक्त कार्यवाही।

 

Superintendent of Police Sakti :  सक्ती !  सक्ती पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को लगातार क्षेत्र में नशीले पदार्थ की अवैध खरीदी बिक्री के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर अंकित शर्मा द्वारा पुलिस टीम को सख्त निर्देश देते हुए नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था कि दिनांक 12.09.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि चूना भटठी के पास ग्राम रगजा मे एक ब्यक्ति नशीली कफ सिरफ स्कुटी में रखकर ग्राहक तलास रहा है कि मुखबीर सूचना पर NDPS ACT के तहत विधिक प्रावधानों का पालन करते हुये हमराह स्टाफ व गवाहान के मुखबीर के बताये स्थान पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।

जहा एक ब्यक्ति होंडा एक्टीवा स्कटी कमांक सीजी 13 व्ही 4264 के पास खडा था जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम अमित कुमार सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 32 वर्ष ग्राम परसापाली थाना खरसिया जिला रायगढ़  का रहने वाला बताया तथा स्कुटी को पूछने पर अपना होना बताया।

Related News

Superintendent of Police Sakti :  जिसका विधिवत तलाशी लेने पर स्कूटी के बीच में एक सफेद रंग के झिल्ली से लिपटा पीला रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 02 नग खाखी रंग के कार्टुन में रखा 235 नग प्लास्टिक शीशी मे शीलबंद जिसमे ONEREX Cough Syrup Codeine Phasphate And Triprolidine hydrochloride Syrup लिखा प्रत्येक मे 100-100 एमएल कुल 23500 एमएल किमती 39950 / रूपये आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया जिसे मौके पर नशीली पदार्थ कप सीरप रखने व बिक्री करने के संबंध में कोई वैध कागजात व लायसेंस पेश करने हेतु नोटिस दिये जाने पर कोई वैध कागजात नही होना लिखित में दिया। आरोपी अमित कुमार सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 32 वर्ष साकिन परसापाली थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छ०ग०) का कृत्य धारा 21 (C) NDPS ACT का घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी सक्ती तथा साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह नेतृत्व मे उप निरीक्षक जी एस राजपूत सउनि अन्थोनी एक्का प्रधान आर उमेश साहू, प्रेमनारायण राठौर, आर जोगेश राठौर, राकेश राठौर, फारुख खान, अलेक्स मिंज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Pradesh Congress Committee अंधेर नगरी चौपट राजा के तर्ज पर चल रही सरकार, भ्रष्टाचार अपराध का गढ़ हैं छत्तीसगढ़ …. देखे VIDEO

Superintendent of Police Sakti :  आरोपी अमित कुमार सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 32 वर्ष साकिन परसापाली थाना खरसिया जिला रायगढ (छ०ग०) जप्त नशीला पदार्थ 235 नग प्लास्टिक शीशी में शीलबद जिसमे ONEREX Cough Syrup Codeine Phasphate And Triprolidine hydrochloride Syrup लिखा प्रत्येक में 100-100 एमएल कुल 23500 एमएल किमती 39950 / रूपये, होंडा एक्टीवा क्रमांक सीजी 13 व्ही 4264 किमती 40000 रू एवं एक नग वनप्लस कंपनी का डबल सिम वाला एंड्राइड मोबाईल किमती करीब 10000 रू जुमला किमती 89950 रु !

Related News