Supela Police Crime News :  सोना चांदी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे सुपेला सुपेला पुलिस ने घेराबंदी कर सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को धरदबोचा …..पढ़िए पूरी खबर

Supela Police Crime News :

रमेश गुप्ता

Supela Police Crime News :  सोना चांदी बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे सुपेला सुपेला पुलिस ने घेराबंदी कर सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को धरदबोचा …..पढ़िए पूरी खबर

 

Supela Police Crime News :  भिलाई.. सुने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार सुपेला पुलिस ने उसके कब्जे से सोने एवं चांदी के जेवरात कीमती 2,10,000 रूपये बरामद कर उसके खिलाफ धारा – 331(4),305(ए) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है l

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी खेमलाल साहू निवासी वार्ड नंबर 09 दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर प्रियदर्शिनी स्कूल के पास सुपेला निवासी अपने परिवार के साथ खैरागढ गया था उसी दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा घर का दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी का जेवरात चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी दौरान सूचना मिला कि एक व्यक्ति दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर में सोना चांदी बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के नेतृत्व में घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम कुर्बान अली निवासी दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर सुपेला का रहने वाला बताया तथा प्रार्थी खेमलाल साहू के घर से सोने चांदी का जेवरात चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से सोने चांदी का जेवरात कीमती करीबन 2,10,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी कुर्बान अली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि दिनेश सिंह, आरक्षक रवि कुमार एवं सूर्य प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।

क्र. अप. क्र. 1 967/2024 धारा – 331(4),305(ए) बीएनएस जप्ती – सोने चांदी के जेवरात कीमती 2,10,000
रूपये

Basna crime news : पीड़िता से झूठी रिपोर्ट करवा कर फंसाने वाले खुद पहुंचे सलाखों के पीछे, आइये जानें

Supela Police Crime News :  आरोपी — कुर्बान अली पिता नूरे अली उम्र 24 साल निवासी सिन्हा पान ठेला के पास दुर्गापारा लक्ष्मी नगर सुपेला