Supela Police : हथियार लहराते आरोपी गिरफ्तार, सुपेला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Supela Police :

Supela Police : शराब पीने के लिए पैसे न देने पर धमकाते हुए लहराया चाकू आरोपी से एक धारदार चाकू जप्त

Supela Police : भिलाई । ज्ञात हो कि दिनांक 07.10.2023 को दोपहर करीबन 03.00 बजे प्रार्थी रोहित नायक को आरोपी हरीश पाल उर्फ विक्की के द्वारा गांजा शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने पर प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा मां बहन की अश्लील गलौज मारपीट करते हुए ट्रक के कांच को क्षतिग्रस्त करते हुए चाकू दिखाकर धमकाने लगा।

Supela Police : प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  दुर्ग, श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आदतन बदमाशो पर सतत् निगाह रखते हुए अपराधियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। दिनांक 08.10.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी हरीश पाल उर्फ विक्की को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए लोहे का धारदार चाकू पुलिस को बरामद कराया।

Supela Police : आरोपी को आज दिनांक 08.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला में कई अपराध दर्ज है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, प्र.आर. प्रहलाद बाजपेयी, आर. नागेश्वर राव का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र.- 821/2023 धारा:- 294, 506, 323, 327, 427 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट
जप्ती-धारदार हथियार चाकू

Action-thriller film :  एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो’ ट्रेलर में थलपति विजय के डायलॉग से मचा बवाल
आरोपी- हरीश पाल उर्फ विक्की पिता शिवचरण पाल उम्र 30 साल निवासी शंकरपारा तालाब के पास सुपेला थाना सुपेला जिला-दुर्ग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU