Sunrise को वामहस्त बल्लेबाज की जरूरत : मूडी

Sunrise

Sunrise को वामहस्त बल्लेबाज की जरूरत : मूडी

Sunrise  लखनऊ !   पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद की एकादश में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी उनके लिये चिंता की बात है।
http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/
Sunrise  सनराइजर्स को शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों पांच विकेट की हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 121 रन ही बना सकी, जिसे सुपरजायंट्स ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। सनराइजर्स की एकादश में वाशिंगटन सुंदर एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और सुपरजायंट्स के गेंदबाजों ने इसका पूरा-पूरा लाभ उठाया।

Sunrise  मूडी ने मैच के बाद ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा, “मेरा ध्यान इस बात से नहीं हट रहा है कि सनराइजर्स ऑक्शन टेबल से उठते हुए यह जानते थे कि उनकी टीम दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरी है।

उन्होंने निकोलस पूरन के रूप में बाएं हाथ के बल्लेबाज को निकाल दिया, और उसने इनके खिलाफ (लखनऊ सुपरजायंट्स के लिये) विजयी रन बनाये। उसकी जगह यह 30 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर हैरी ब्रूक के रूप में एक दाएं हाथ का बल्लेबाज ले आये।”


Bemetara Braking : बेमेतरा जिले के बिरनपुर में एक बार फिर से गरमाया माहौल
मूडी ने कहा, “उन्होंने वामहस्त अभिषेक शर्मा को भी टीम से बाहर कर दिया। जब वे इस तरह की धीमी पिच पर खेलेंगे जहां आपकी एक तरह की बल्लेबाजी की कमियां जाहिर हो सकती हैं, तो यह चिंता का विषय है।”

Sunrise  लखनऊ के स्पिनर सनराइजर्स के दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छे रहे। बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या और लेग स्पिनर अमित मिश्रा एवं रवि बिश्नोई सभी गेंदों को बल्लेबाज से दूर घुमाते हैं।

लखनऊ के लिये इन्हीं तीन गेंदबाजों ने अपना कोटा पूरा किया और कुल 12 ओवर में मात्र 57 रन देकर 6 विकेट लिये।

Sunrise
Sunrise को वामहस्त बल्लेबाज की जरूरत : मूडी

Sunrise  लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने सुपरजायंट्स के दो विकेट पावरप्ले में गिरा दिये, लेकिन पांड्या ने 23 गेंद पर 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और कप्तान केएल राहुल के साथ 55 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU