Charama latest update : संगठन हल्बा का वार्षिकअधिवेशन और आम सभा का आयोजन

Charama latest update :

Charama latest update संगम महिला कलस्टर – संगठन हल्बा का वार्षिक अधिवेशन और आम सभा का आयोजन

 

Charama latest update चारामा ! शुक्रवार को ग्राम गितपहर में इस वार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ । इस अधिवेशन में महिला समूह का वित्तीय वर्ष का लेखा आर्थिक व सामाजिक गतिविधियो की समीक्षा एवं आने वाले वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना तैयार की गयी।

Bemetara Braking : बेमेतरा जिले के बिरनपुर में एक बार फिर से गरमाया माहौल

इस कार्यक्रम के आम सभा के मुख्य अतिथि नरेंद्र यादव गो सेवा आयोग सदस्य (छ.ग.), अध्यक्ष्ता श्री मती पार्वती नागराज, विशिष्ठ अतिथि मिथलेश शोरी जिला.प. सदस्य, नवली मंडावी, जिला.प. सदस्य, राजेन्द्र सलाय सरपंच,रानु कमलेश सेन पार्षद, अरुण मरकाम जनपद अध्यक्ष, रेखा पटेल ज. सदस्य, सुरुचि सिन्हा ज.प. सदस्य उपस्थित रहे।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/
Charama latest update इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिये ग्राम संगठन एवं कैडरो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और साथ ही साथ, खेल कूद का आयोजन भी किया गया । जिसमें रस्साकसी, मटका फोड़ और कुर्सी दौड जैसे खेल आयोजित हुए,जिसमे विजेताओं की भी कलस्टर संगठन की और से अतिथि के कर कमलों से पुरुस्कृत किया गया।


Charama latest update इस कलस्टर संगठन के अंतर्गत ग्राम गौठानों में मुर्गी पालन, अंडा उत्पादन, बटेर पालन, बोरी सिलाई, दोना पत्तल, खाद निर्माण गतिविधियां संचालित किया जा रहे कार्यों की जानकारी कलस्टर के पदाधिकारी – उपाध्यक्ष श्रीमति उर्मिला साहू, सचिव सावित्री नागवंशी के द्वारा दी गई।

अतिथियों की ओर से भी महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में महिला समूह से जोड़कर कार्य करने एवं अपने आर्थिक स्थिति को शुद्ध करने की बात कही गई वाह जन-जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने की अपील की गई।

Charama latest update वही महिला समूह की मांग पर मुख्य अतिथि नरेंद्र यादव के द्वारा ग्राम की पहल में महिला समूह के लिए 05 लाख का भवन बनाने की घोषणा विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी की सहमति पर की गई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं समूह की कोषाध्यक्ष पूर्णिमा चौहान, पी.आर पी. ओमलता पटेल, रीतु पांडे, अनिल मिश्रा ,क्षेत्रीय समन्वयक राकेशवरी भोयर, क्षेत्रीय समन्वयक रश्मि गावडे, लक्ष्मी नारायण, हरेश पटेल, पूजा सिन्हा,डरहीन मटियारा, सत्या साहू, उत्तर साहू सहित समूह एवं आसपास ग्राम की महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU