Sukma Police : सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चार नक़्सली कमांडर ने पुलिस के सामने किया समर्पण, देखिये VIdeo

Sukma Police :

Sukma Police सुकमा में लूट पाट हत्या आगजनी सिहित कई बड़े नक़्सली घटनाओं में रहा है समिल नक्सलियो के साथ पांच वर्ष से थे सक्रिय

Sukma Police सुकमा ! नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है सुकमा पुलिस के सामने चार नक्सलियो ने समर्पण किया है इस नक्सली पर सुकमा जिले में कई नक्सली हमले में सामिल रहा है !

वही जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम (नई सुबह, नई शुरूआत) के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय चार नक्सलियों ने दो मिलीशिया और DKMS सदस्य सिहितRPC नक़्सली कमांडर ने समर्पण किया है वही सभी नक्सली चार से पांच वर्ष से नकसलियों के साथ सक्रिय थे निवासी थाना किस्टाराम थाना को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में अति.पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स और CRPF अधिकारी सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

Raipur Breaking जुर्माने का विरोध : आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक ना होने पर 1 मई से 3000 रुपए जुर्माना, देखिये VIdeo

Sukma Police वही के कमांडर के रूप नक्सलियो के साथ काम कर रहा था पुलिस के सामने सरेंडर किया है आत्मसमर्पित नक्सली मड़कम रमेश,कुरसाम भीमा,मडवी गंगा,मड़कम सारा कई वर्ष से नक्सली संगठन में शामिल थे नक्सलियो के साथ किस्टाराम इलाके में नक्सल घटनाओं में शामिल रहा वही जिले के कई थानों में इस्थाई वारंट था !

सुकमा एडिशनल एस पी नक़्सल अप्स और सुकमा CRPF अधिकारी के सामने नक्सली ने आत्म समर्पण किया है. नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ और DRG टीम का विशेष सहयोग रहा

Sukma Police उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में CRPF डीआरजी टीम के टीमकमाण्डर टीम का विशेष प्रयास रहा। आत्मसमर्पित नक्सली कई वर्ष से नक्सल संगठन में जुड़कर थाना किस्टाराम क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहा। आत्मसमर्पित नक्सली को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय किया जायेगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU