Paralympics 2024 में सुहास और नित्या को मिला सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

रायपुर. भारतीय पैरा खिलाड़ियों सुहास यतिराज और नित्या ने हाल ही में हुए पैरालंपिक खेलों में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इन खिलाड़ियों की सफलता के पीछे उनके स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच राहुल पांडेय का अहम योगदान रहा है.

राजधानी रायपुर के रहने वाले राहुल पांडेय को पैरा ओलंपिक में होने वाले बैडमिंटन खेल का कोच न्युक्त किया गया है. जिसने इन खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और समर्पण से प्रशिक्षित किया है.

राहुल पांडेय के मार्गदर्शन में सुहास और नित्या ने अपनी फिटनेस और प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया. उनकी फिटनेस ट्रेनिंग के योगदान रहा है. जिससे ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके और देश के लिए पदक जीतने में सफल रहे.

Related News