गन्ना कीमतों में जोरदार उछाल, जूस सेंटरों में मची खलबली!

और तेज होगा गन्ना ?

राजकुमार मल, भाटापारा- फिलहाल 750 से 800 रुपए क्विंटल। आसार तेजी के बनते नजर आ रहे हैं क्योंकि गन्ना में जूस सेंटरों की मांग दोगुनी के करीब पहुंच रही है।

गन्ना किसानों को इस बरस गन्ना की प्रति क्विंटल कीमत जोरदार मिल रही है। जो कीमत बोली जा रही है, उसमें बढ़त की संभावना इसलिए है क्योंकि गन्ना जूस सेंटरों से गन्ना में अग्रिम सौदे किए जाने लगे हैं ताकि मांग के दिनों में उपलब्धता बनी रहे।

Related News

फिलहाल ऐसे हैं भाव

गन्ना में अंबिकापुर की फसल ने बाजार में पहुंच बना ली है। सीजन के शुरुआती दौर में ही 750 से 800 रुपए क्विंटल की जो कीमत अपने नाम की है, उसने गन्ना जूस सेंटरों को सचेत कर दिया है कि इस वर्ष ऊंची कीमत पर ही अंत तक गन्ना की खरीदी करनी होगी क्योंकि जूस बाजार भी प्रतिस्पर्धा के घेरे में आ चुका है।

तेजी जूस में भी

बीते बरस बर्फ सहित 10 रुपए और बर्फ रहित 15 रुपए प्रति गिलास की गन्ना जूस की कीमत थी लेकिन इस वर्ष दोनों किस्म के गन्ना जूस के लिए उपभोक्ताओं को पांच-पांच रुपए ज्यादा देने होंगे क्योंकि गन्ना की खरीदी ऊंची कीमत में करनी पड़ रही है। जूस की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना नहीं के बराबर मानी जा रही है क्योंकि गन्ना जूस का बाजार भी तगड़ी प्रतिस्पर्धा के घेरे में आ चुका है।

प्रतीक्षा यहां की फसल की

प्रदेश में अंबिकापुर के अलावा कवर्धा, बेमेतरा और बालोद में भी गन्ना की व्यावसायिक खेती होती है। शुगरकेन क्वालिटी की यह फसल फिलहाल परिपक्वता अवधि में है। किसानों के मुताबिक कम से कम एक माह का समय और ले सकती है तैयार हो रही फसल। जूस बाजार को प्रतीक्षा है इन क्षेत्रों की फसल के आवक की क्योंकि चल रही कीमत को ज्यादा माना जा रहा है।

Related News