सरगुजा। शहर के रिंग रोड स्थित मंजूषा एकेडमी के सामने बुधवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जहां मोटरसाइकिल चला रहे युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान सीरिल तिर्की के रूप में हुई है, जो विषभ हाउस में माली के रूप में कार्यरत थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलते-चलते युवक को अचानक हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उनकी जान चली गई। घटना पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।